विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने सोमवार को कहा कि इस बात के महत्वपूर्ण सबूत हैं कि ओमीक्रॉन (Omicron) कोविड-19 स्ट्रेन अन्य वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैलता है और उन लोगों को प्रभावित करता है जिन्होंने पहले से टीका लगाया गया है या पहले से ही कोरोना वायरस से प्रभावित हो चुके हैं. शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका और बोत्सवाना में पाए गए ओमीक्रॉन कोरोना वायरस वेरिएंट को अन्य COVID स्ट्रेन की तुलना में अधिक संक्रामक बताया गया था. नए वेरिएंट आने के बाद पहले से ही कई देशों ने अलग-अलग तरह के प्रतिबंध लगा चुके हैं.
डब्ल्यूएचओ के प्रमुख के अनुसार, 2021 में कोरोना वायरस से 3.3 मिलियन से अधिक लोगों जान जा चुकी है जो पिछले साल एचआईवी, मलेरिया और तपेदिक से मरने वालों की संख्या के बराबर है. इटालियन मेडिसिन एजेंसी (AIFGA) के अध्यक्ष जियोर्जियो पालू ने अनुमान लगाया कि मूल स्ट्रेन की तुलना में ओमीक्रॉन वेरिएंट का मुकाबला करने के लिए 40 गुना अधिक कोरोना वायरस एंटीबॉडी की आवश्यकता हो सकती है. इससे पहले दिसंबर में यूनाइटेड किंगडम ने देश में ओमीक्रॉ़न से संबंधित एक मौत की पुष्टि की थी.
इस महीने नवंबर में WHO ने नए स्ट्रेन को चिंता का विषय बताया था, क्योंकि इसकी उच्च संख्या में म्यूटेशन संभवतः इसे अधिक संक्रामक और खतरनाक बनाता है. ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों की वजह से कई देशों ने अलग से कई प्रतिबंध लगाए हैं और लोगों से टीकों के बूस्टर डोज प्राप्त करने का आग्रह किया है. इस नए वेरिएंट की वजह से अगले साल जनवरी 2022 में डावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम (World Economic Forum) को स्थगित करने को लेकर दबाव बढ़ता जा रहा है.
ब्रिटेन में हालात बदतर
ब्रिटेन की हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी (UKHSA) के मुताबिक ब्रिटेन में रविवार के दिन कोरोना के 82,886 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 12,133 संक्रमण के मामले ओमीक्रॉन के सामने आए हैं. अबतक ब्रिटेन में ओमीक्रॉन के कुल 37,101 मामले सामने आ चुके हैं. ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद का कहना है कि ब्रिटेन में नया वेरिएंट बेहद तेजी से फैल रहा है. इनका कहना है कि ओमीक्रॉन के मामले ज्यादा भी हो सकते हैं. क्योंकि कई ऐसे लोग हैं जो अपना टेस्ट नहीं करवा रहे हैं.
इजरायल में 5वीं लहर
ओमीक्रॉन के फैलते ही इजरायल में कोरोना की 5वीं लहर दस्तक दे चुकी है. इजरायल के प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट ने रविवार को लोगों से वैक्सीन लगवाने और सावधानी बरतने की अपील की है. रविवार के दिन उन्होंने कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट ज्यादा संक्रामक है. दो से तीन दिन में इसके मामले दोगुने हो चुके हैं, इजरायल में इस कारण कोरोना की 5वीं लहर शुरू हो चुकी है. इजरायल की 94 लाख आबादी में अबतक ओमीक्रॉन के कुल 134 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अभी 307 मरीज अब भी संदिग्ध हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )