नई दिल्ली: भारतीय सेना की ताकत बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्रालय अत्याधुनिक हथियार खरीदने में तैयारी में है. इसमें लंबी रेंज के स्नाइपर राइफल्स, मैन पोर्टेबल एंटी टैंक, पानी में तेजी से चलने वाले स्कूटर, माइक्रो ड्रोन शामिल हैं. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि सेना को ताकतवार बनाने के लिए हाल के दिनों में कई बड़े डील किए गए हैं. इसके तहत भारतीय वायुसेना, जल सेना और थल सेना ने उच्च स्तर के स्पेशलाइज्ड हथियारों की खेप मंगवाए हैं. इन हथियारों के लिए फिनलैंड, स्वीडन, इटली, रूस, इजरायल, जर्मनी जैसे देशों से डील की गई है.
अंग्रेजी अख़बार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक रक्षा मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि सितंबर 2016 में पैरा एसएफ-कमांडोज ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था. हालिया सैन्य डील में स्पेशल फोर्स की जरूरतों को भी ख्याल रखा गया है.
डील के मुताबिक नए फिनिश साको स्नाइपर (Finnish sako sniper rifles), स्वीडन में बने हल्के वजने वाले कार्ल गस्टफ मार्क-4 रॉकेल लांचर और इटली में बने साइलेंसर युक्त बेरिटा पिस्टल पैरा बटालियन को सौंप दिए गए हैं.
वहीं नेवी में करीब 1000 मेरिन कमांडो (मार्कोस Marcos) को रूसी वीएसएस ने स्नाइपर राइफल्स, एयर-ड्रॉपपेबल रबड़ से बनी इनफ्लैटेबल नाव, रिमोट से संचालित होने बम को डिसपोज करने वाले वाहन आदि रक्षा संसाधन दिए गए हैं. ये डील करीब 2017 करोड़ की बताई जा रही है.
जहां तक वायुसेना का सवाल है तो गरुड़ कमांडो को 12 नई प्लेन, 900 पर्सनोल से युक्त 15 फ्लाइट, नई किस्म के स्नाइपर राइफल्स, उन्नत किस्म के गोला-बारूद दिए गए हैं. इसके अलावा 27 करोड़ की डील में 65 माइक्रा यूएवी पहले ही मुहैया करा दी गई है.
सुरक्षा मामलों के जानकार लंबे समय से ऐसे आधुनिक हथियारों की शिफारिश कर रहे थे जिसे संज्ञान में लेकर केंद्र सरकार भारतीय सेना को सशक्त बनाने संबंधी डील करने की तैयारी में जुट गई है.















































