अब नहीं बनेगी सीएम योगी पर फ़िल्म, भाजपा की आपत्ति के बाद डायरेक्टर ने लिया फैसला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश केे मुुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनने वाली फिल्म ‘जिला गोरखपुर’ अब नहीं बनेगी. भाजपा की कड़ी आपत्ति के बाद फ़िल्म के डायरेक्टर विनोद तिवारी ने फ़िल्म के प्रोडक्शन को बंद करने का फैसला किया है. भाजपा नेे फ़िल्म के द्वारा सीएम योगी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है.

 

2 दिन पहले ‘जिला गोरखपुर’ जारी हुआ जिसके आते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं दरअसल पोस्टर में जो भगवाधारी संन्यासी का चित्र उकेरा गया है उसका सीएम योगी जैसा लुक नजर आ रहा है. इस फिल्म के पोस्टर में चौंकाने वाली बात यह है कि भगवाधारी शख्स ने हाथ में रिवाल्वर भी लिया हुआ है. पोस्टर में गाय के बछड़े की तस्वीर भी साफ झलक रही है. जिसे लोगों ने एक ख़ास संप्रदाय से जोड़कर देखा.

 

पोस्टर रिलीज होने के बाद भाजपा नेता आई.पी सिंह ने फ़िल्म के डायरेक्टर विनोद तिवारी के खिलाफ विभूति खंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया. आई.पी सिंह ने ट्वीट कर लिखा “सस्ती लोकप्रियता के लिए नाथ संप्रदाय और हिंदू सभ्यता पर हमला क़त्तई बर्दाश्त नहीं करूँगा, फ़िल्म ‘ज़िला गोरखपुर’ में माननीय @myogiadityanath की छवि को खंडित करने वाले आपत्तिजनक पोस्टर पर आप सभी के आदेश पर विभूतिखंड थाने में निर्माताओं के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करा दिया है”.

https://twitter.com/ipsinghbjp/status/1023628987954655232?s=19

मुकदमा दर्ज होते ही फ़िल्म डायरेक्टर विनोद तिवारी ने फ़िल्म ‘जिला गोरखपुर’ को लेकर किए गए अपने सारे ट्वीट डिलीट कर दिए तथा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए लिखा “समस्त देशवासियों को मैं ये सूचित करता हूं कि मेरी फिल्म ‘जिला गोरखपुर’ की घोषणा के तुरंत बाद जन साधारण के द्वारा सोशल मीडिया में दी गयी समीक्षा से मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इसके बारे में स्वतः ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं जिनका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है. किंतु इन कयासों और दुष्प्रचारों से जनसामान्य की भावनाएं अवश्य आहत हो रही हैं. चूंकि मेरा उद्देश्य न किसी की भावनाओं को आहत करना और न समाज में किसी प्रकार का द्वेष फैलाना है. अतः समाज के हित में इस फ़िल्म प्रोजेक्ट को बंद करने जा रहा हूं”.

https://twitter.com/vinod_tiwari5/status/1023638283362947072?s=19