अमित शाह की कोलकाता रैली आज, विरोध में लगे ‘एंटी बंगाल बीजेपी गो बैक’ के पोस्टर

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज पश्चिम बंगाल में रैली करने जा रहे हैं. कोलकाता के मेयो रोड पर अमित शाह रैल को संबोधित करेंगे. हालांकि, उधर तृणमूल कांग्रेस ने इसी दिन राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में रैली निकालने का भी ऐलान किया है. इसी के मद्देनजर पश्चिम बंगाल बीजेपी ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अमित शाह की रैली में आनेवाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.

 

अमित शाह की रैली के लिए जानेवाली बस पर हमला

उधर, वेस्ट मिदनापुर में बीजेपी समर्थकों के को अमित शाह की रैली में ले जाने के लिए नया बसात इलाके में खड़ी गाड़ी में अज्ञा हमलावारों ने शुक्रवार की शाम को तोड़फोड़ की. हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पुलिस ने चंद्रकोना थाने में केस दर्ज कर लिया है.

 

 

रैली से पहले छिड़ा पोस्टर वॉर
अमित शाह की कोलकाता रैली से पहले बीजेपी और टीएमसी के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है. एक ओर जहां अमित शाह के स्वागत में जगह-जगह पोस्टर लगाये गये हैं तो दूसरी ओर शहर के मायो रोड पर शाह और बीजेपी के खिलाफ पोस्टर लगे है. इनमें लिखा है- ‘एंटी-बंगाल बीजेपी गो बैक’ यानी बंगाल विरोधी बीजेपी वापस जाओ’.

 

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )