हिंदू समाज पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने की भी बात कही गई थी. लेकिन इलाके में धारा 144 लागू होने के कारण यात्रा को अनुमति नहीं मिली.
अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले को रोककर मिलने की घोषणा करने वाली हिंदू समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने नया घाट से राम जन्मभूमि तक पैदल मार्च करने का एलान किया था.
वहीं पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने की भी बात कही गई थी. लेकिन इलाके में धारा 144 लागू होने के कारण यात्रा को अनुमति नहीं मिली. ऐसे में पार्टी के लोग प्रतिबंधित इलाके में धरना दे रहे थे अौर सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. एसपी सिटी अनिल सिसोदिया का कहना है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए इन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )















































