इंडोनेशिया के तट पर एक नौका दुर्घटना में लगभग 70 लोगो के लापता होने की जानकारी है, यह घटना कल के समय हुआ जब केएम लेस्टरी नौका करीब 140 यात्रियों और दर्जनों वाह्नों को लेकर जा रही थी. हादसा इंडोनेशिया के सबसे अधिक आबादी वाले द्धीप जावा के उत्तर में सुलावेसी द्धीप के पास तट से लगभग ३०० मीटर दूर पर हुआ. घटना की तस्वीरो में साफ़ नज़र आ रहा है, लोग नौका से लटके हुए है, और बाकी यात्रियों की मदद कर रहे है, वही कई यात्री पानी में मदद का इंतज़ार कर रहे है, स्थानीय आपदा एजेंसी ने कहा है की – हादसे में 29 लोग अभी भी लापता है, और 41 लोगो के लापता होने की ताज़ा जानकारी है |
जनरल आयूब काशिम ने बताया है की – लाइफ जैकेट पहने 41 यात्रियों को बचा लिया गया है, जीवित बचे लोगो के मुताबिक, नौका में 104 लोग सवार थे जो पूर्वी त्रिलोपी के गार्बोली में डूब गयी | इन 41 लोगो के अलावा लीबिया की तट रक्षक नौका सोमवार की त्रिपोली से उसी इलाके में दो अन्य अभियानों में बचाये गए 54 शिशुओ और 29 महिलाओं सहित 235 शरणर्थियो को लेकर वापस लौटी |
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.