ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है. सुशील केआर राय ने सुषमा से पूछा, ‘क्या बाली जाना सुरक्षित रहेगा. 11.08.18 से 17.08.18 के बीच बाली जाने की योजना बनाई है. क्या हमारी सरकार की ओर से कोई एडवाइजरी जारी की गई है.’
https://twitter.com/sushilkrrai/status/1027245778740232192
इसके जवाब में सुषमा ने लिखा- ‘मुझे वहां ज्वालामुखी से चर्चा करनी होगी.’
I will have to consult the volcano there. https://t.co/bv2atzWtZg
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 8, 2018
इंडोनेशिया में 28 जून को माउंट आगुंग ज्वालामुखी विस्फोट में निकली राख की वजह से बाली हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया था. हवाईअड्डा बंद होने के कारण 239 घरेलू और 207 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई थीं. द्वीप के पूर्व में स्थित माउंट आगुंग अधिकांश पर्यटक गंतव्यों से दूर है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )