आजमगढ़: सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के गढ़ आजमगढ़ में दबंग ने घर में घुसकर दलित नाबालिग को आग के हवाले करा दिया. परिजनों के चीखने पर आसपास के लोग दौड़े और आरोपी युवक को पकड़ लिया. लोगों ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर दी. आग से झुलसी नाबालिग को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. नाबालिग करीब 95 फीसदी तक झुलस चुकी है. डॉक्टरों की टीम मिलकर उसे बचाने में लगी हुई है. डॉक्टरों ने कहा कि अभी उसकी हालत बेहद गंभीर है. लोगों की पिटाई के बाद घायल युवक को आजमगढ़ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसका इलाज वहीं जारी है.
निजामाबाद थाना क्षेत्र का मामला
घटना निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां गांव की है. फरिहां के पश्चिम बस्ती में हरिलाल अपनी पत्नी और चार बेटियों के साथ रहते हैं. आज देर शाम घर के लोग बाहर थे. उनकी सबसे छोटी 16 साल की बेटी दीपा अचानक आग का गोला बनी चीखते हुए घर के बाहर निकली. पीछे से उसी गांव का शफी भी बदहवास हालत में बाहर निकला. तो मां ने शोर मचाया. ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी.
बताया जा रहा है कि युवक कई दिनों से किशोरी को परेशान कर रहा था. उससे मोबाइल नंबर मांग रहा था. किशोरी के नंबर नहीं देने पर मौका देखकर घर में घुस गया. उसका मोबाइल छीनने लगा. किशोरी ने विरोध किया तो उस पर तेल छिड़ककर आग लगा दी.
गांव में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया. गंभीर हालत होने की वजह से उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. मामला दो अलग-अलग समुदायों से जुड़े होने की वजह से गांव और आसपास के क्षेत्र में तनाव का माहौल है. तनाव के मद्देनजर गांव में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. निजामाबाद के अलावा कई थाने की पुलिस गांव और आसपास के गांवों में तैनात की गई हैं. पकड़ा गया आरोपी भी गांव का ही रहने वाला है.
इस घटना पर अनुसूचित जाति-जनजाति के अध्यक्ष बृजलाल घटना स्थल पर पहुंचकर पंचायत लगायेंगे.