एडीओ ऑफिस में गिरी छत

मुरादाबाद | एडीओ पंचायत के कक्ष की छत भरभराकर निचे गिर गयी, पहली बारिश में ही जर्जर छत चुने लगी अच्छा हुआ जो उस वक़्त वह कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो कोई न कोई जख्मी हो जाता, खंड विकास कार्यालय परिसर में एडीओ पंचायत और स्वच्छ भारत मिशन के कार्यालय स्थित है | जो काफी जर्जर हो चुका है, न जाने कितने साल से यहाँ मरम्मत भी नहीं हुई, कल रात की बारिश में लिंटर का एक बड़ा हिस्सा टूट के गिर गया कर्मचारियों ने जैसे तैसे उसे उठा कर बाहर फेंका |
एडीओ पंचायत शिव प्रकाश सक्सेना ने बताया की – वर्किंग टाइम में लिंटर गिरता तो जानहानि हो सकती थी मगर भगवान का शुक्र है, ऐसा कुछ नहीं हुआ, डीपीआरओ ने तहसील दिवस के बाद कक्ष का निरिक्षण कर शीघ्र निर्माण कराने के लिए निर्देश दिए है |


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें https://www.facebook.com/breakingtube/ पर ज्वॉइन करें, आप हमें https://twitter.com/पर भी फॉलो कर सकते हैं. )