सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ियों के उत्पात से पुलिस को सख्ती से निपटने के आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया कि ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई करे जो कानून का उल्लंघन और तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
बता दें बीते दिनों में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जब कांवड़ियों की तोड़फोड़ से आमजन को परेशानी हुई है. हाल ही में दिल्ली के मोती नगर में कांवड़ियों ने एक कार से लोगों को उतारकर तोड़फोड़ की थी. कांवड़ियों के समूह ने पूरी कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर पलट दिया था. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर केस भी दर्ज कर लिया है. हालांकि कार मालिक ने केस नहीं दर्ज कराया है.
बता दें यूपी के बदायूं जिले में शुक्रवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में कांवड़ियों के घायल होने के बाद उनके साथियों ने जमकर बवाल काटा. गुस्साए कांवड़ियों ने एक डीसीएम को आग के हवाले कर दिया. एक रोडवेज बस और ट्रकों में तोड़फोड़ कर दी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )