केरल भायनक बाढ़ के बाद महामारी का कहर बढ़ा, स्वास्थ्य मंत्रालय में अलर्ट जारी

 

 

केरल में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. राज्य में अब तक मौसम के कोप से 370 लोगों के मारे जाने के समाचार हैं. फिलहाल दो दिनों से बारिश नहीं होने से बाढ़ के हालात स्थिर रहने की संभावना है, लेकिन अब इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा मंडराने लगा है. बाढ़ का पानी कम होने से हजारों परिवारों को राहत मिली है, लेकिन राहत शिविरों में रह रहे 7 लाख से अधिक लोगों में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है.

 

 

8 अगस्त से केरल भायनक बाढ़ के हालात का सामना कर रहा है. केरल में 8 से 15 अगस्त के बीच सामान्य मॉनसून के मुकाबले 250 फीसदी अधिक बारिश हुई है. बारिश के कारण 35 बांधों के दरवाजे खोलने पड़े. बांध खोलने से नदियों का जल स्तर खतरे के निशान को पार गया.

 

 

Image result for keral flooding latest pic

 

बताया जा रहा है कि केरल में यह इस सदी की सबसे बड़ी त्रासदी है. बाढ़ और भूस्खलन से बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं. हजारों घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं. लाखों करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. मॉनसून के कहर के कारण केरल का पर्यटन उद्योग भी बुरी तरह चौपट हो गया है.

 

Also Read :  केरल में हुआ ख़त्म रेड अलर्ट, रहत बचाव कार्य में आई तेजी

 

बाढ़ प्रभावित इलाकों में नौकाओं और हेलीकॉप्टरों से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. बाढ़ में फंसे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. इस समय करीब 7 लाख परिवार राहत शिविरों में पनाह लिए हुए हैं. केरल स्वास्थ्य विभाग में आपदा प्रबंधन की अगुवाई कर रहे अनिल वासुदेवन ने बताया कि तिरुवनंतपुरम से लगभग 250 किमी दूर अलुवा शहर में राहत शिविरों में से चिकनपॉक्स के तीन मामले सामने आए हैं. इन मरीजों को राहत शिविरों से हटा कर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वासुदेवन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग जलजनित और हवा से फैलने वाली बीमारियों से लड़ने की पूरी तैयारी में है.

 

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्र ने बाढ़ प्रभावित केरल में किसी तरह की महामारी को रोकने के लिए 3,757 मेडिकल शिविर लगाए हैं. बाढ़ का पानी घटने के साथ माहौल संक्रामक बीमारियों के अनुकूल हो जाएगा. राज्य को दैनिक निगरानी के लिए कहा गया है जिससे किसी भी प्रकोप के शुरुआती संकेतों का पता लगाया जा सके.

 

Image result for keral flooding latest pic

 

संक्रामक बीमारियों, उनकी रोकथाम व नियंत्रण, सुरक्षित पेयजल, सफाई के कदम, वेक्टर नियंत्रण व अन्य चीजों पर राज्य के साथ स्वास्थ्य परामर्श साझा किया गया है. राज्य के आग्रह के तहत 90 प्रकार की दवाओं की पहली बैच सोमवार को केरल पहुंचेगी.

 

 

Image result for keral flooding latest pic

 

 

केंद्र  सरकार ने दिया 500 करोड़  
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. उन्होंने राज्य को आर्थिक सहायता के रूप में 500 करोड़ रुपये का पैकेज देने का ऐलान किया. इससे पहले भी केंद्र सरकार ने 100 करोड़ रुपए आर्थिक सहायता की घोषणा की गई थी. प्रधानमंत्री ने केरल की बाढ़ और बारिश में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए के मुआवजे की घोषणा की.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )