साल 2003 में आई फिल्म ‘कल हो न हो’ के अमन और रोहित यानी शाहरुख़ खान और सैफ़ अली खान ‘वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स’ के रेड कारपेट पर एक बार फिर साथ देखे गए. हालांकि इस बार उनकी ये मुलाक़ात काफी ख़ास रही.
दोनों सितारों की इस मुलाकात में बेहद गर्मजोशी और प्यार देखने को मिला. रेड कारपेट पर जहां शाहरुख़ ने सैफ़ के चेहरे को हाथों में लेकर उनके माथे को चूमा, तो वहीं सैफ ने भी शाहरुख़ के गालों को प्यार से सहलाया.
वोग अवॉर्ड्स के दौरान शाहरुख और सैफ़ की इस मुलाक़ात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही हैं. इसमें दोनों सुपरस्टार डैपर सूट में काफी डैशिंग लग रहे हैं. शाहरुख़ खान ने स्ट्रिपी ब्लैक थ्री पीस पहन रखा था तो सैफ़ टक्सेडो में एक लाल गुलाब के साथ काफी हैंडसम लग रहे थे.
फिल्म ‘कल हो ना हो’ में शाहरुख ने एक गंभीर बीमारी से पीड़ित शख्स का रोल अदा किया जो सैफ़ को अपनी ड्रीमगर्ल पाने में मदद करता है. यह फिल्म काफी हिट हुई थी और अभी भी लोगों के जेहन में ताज़ा है. फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘कल हो न हो’ भी खूब पसंद किया गया. निखिल आडवाणी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में इन दोनों सुपरस्टार के साथ प्रीती ज़िंटा भी लीड रोल में थीं.
अवॉर्ड शो में सैफ़ ने ‘द मोस्ट ब्यूटीफुल मैन ऑफ द इयर’ का अवॉर्ड जीता, तो वहीं शाहरुख़ खान को ‘द मैन ऑफ द डिकेड’ का ताज पहनाया गया. इनके अलावा जाह्नवी कपूर (फ्रेश फेस), बनिता संधू (फेस टू वॉच आउट फॉर), राजकुमार राव (मन ऑफ़ द मूमेंट) कार्तिक आर्यन (हार्टथ्रोब ऑफ़ इयर),कंगाना रनौत (ब्यूटी ऑफ़ द इयर), शबाना आज़मी ( ब्यूटी लीजेंड), अली फजल और रिचा चड्ढा (मोस्ट ब्यूटीफुल कपल), विद्या बालन (फ्लाव्लेस फेस) और कैटरीना कैफ़ (फिटस्पिरेशन ऑफ़ द इयर) का अवॉर्ड मिला.