जानें 200 रुपये से कम के रिचार्ज में कौन दे रहा बेहतर ऑफर

 

वोडाफोन इंडिया ने रिलायंस जियो और भारती एयरटेल को टक्कर देने के लिए अपने 199 रुपये के प्लान को रिवाइज किया था। इसके तहत यूजर्स को 78.4 जीबी 3जी/4जी डाटा दिया जा रहा है। हालांकि, यह केवल चुनिंदा प्रीपेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। इस प्लान में यूजर्स को 2.8 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इस प्लान को जियो के 198 रुपये का प्लान और एयरटेल के 199 रुपये का प्लान टक्कर देगा।

 

वोडाफोन के इस प्लान के तहत यूजर्स को 2.8 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इसकी वैधता 28 दिनों की है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 78.4 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं, जियो यूजर्स को 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। कुल मिलाकर यूजर्स को 56 जीबी डाटा दिया जाएगा। 56 जीबी डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64 केबीपीएस रह जाएगी। एयरटेल की बात करें तो इसमें 1.4 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 39.2 जीबी डाटा दिया जाएगा।

 

Image result for जियो बनाम वोडाफोन बनाम एयरटेल

 

वोडाफोन में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी दी जा रही है। कॉलिंग के लिए FUP लिमिट भी दी गई है। वोडाफोन नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 250 मिनट प्रतिदिन और 1000 मिनट प्रति हफ्ते दिए जाएंगे। वहीं, जियो के प्लान में भी अनलिमिटेड कॉल्स दी जा रही हैं। इनमें लोकल, एसटीडी और रोमिंग शामिल हैं। इसके अलावा एयरटेल में अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉल्स जी रही हैं।

 

वोडाफोन में यूजर्स को एसएमएस नहीं दिए जा रहे हैं। इसके अलावा जियो के प्लान के तहत 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे। वहीं, एयरटेल में 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जा रहे हैं।