जियो मानसून हंगामा ऑफर: पुराना कीपैड फोन देकर 501 रुपये में नया जियो फोन ले जाइए

टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड लोगों के लिए जियो मॉनसून हंगामा ऑफर नाम से एक धमाकेदार स्कीम लेकर आई है. रिलायंस का ये जियो मॉनसून हंगामा ऑफर 20 जुलाई से शुरू होगा. जिसके तहत ग्राहक अपना कोई भी पुराना फीचर फोन यानी कीपैड वाला फोन देकर महज 501 रुपये में नया जियो फोन हासिल कर सकेंगे. इस नए जियो फोन में ग्राहक फेसबुक, वॉट्सऐप और यू-ट्यूब का इस्तेमाल कर सकेंगे. साथ ही जियो एंटरटेनमेंट का भी आनंद ले सकेंगे.

 

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सालाना आम बैठक में सीएमडी मुकेश अंबानी ने जियो फोन मॉनसून हंगामा ऑफर का ऐलान किया था. जिसके बाद से कंपनी ने इस ऑफर के लिए ग्राहकों का रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया. नए जियो फोन को डिजाइन और फीचर के मामले में अपग्रेड किया गया है और कंपनी का दावा है कि जियो का नया फोन पहले के मुकाबले ग्राहकों को ज्यादा पसंद आएगा.

 

नए जियो फोन की खासियतें

ड्यूअल सिम वाले इस नए जियो फोन में 2.4 इंच की स्क्रीन है, जिसके जरिए ग्राहक आसानी विडियो देख सकेंगे. फोन में 2000 एमएएच की बैट्री लगी है, जिसकी मदद से 14 घंटे तक बेरोकटोक बात की जा सकती है. जियो फोन में 512 एमबी रैम और चार जीबी का स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी बढ़ाया जा सकता है. इतना ही नहीं नए जिए फोन में दो मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. और वॉयस कमांड के लिए एक अलग बटन भी दिया गया है.