जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने 10 एसडीएम और 3 तहसीलदारों का किया तबादला

मुकेश कुमार संवाददाता, गोरखपुर। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने जिले में प्रशासनिक सख्ती बरतते हुए 10 उपजिलाधिकारियों (एसडीएम) और 3 तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। बुधवार को जारी आदेश के अनुसार, सभी अधिकारियों को तत्काल नए पदस्थानों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

नए पदस्थापन इस प्रकार हैं:
– शिशिर कुमार सिंह (सहायक कलेक्टर प्रशिक्षण) को एसडीएम कैंपियरगंज और एसडीएम न्यायिक की अतिरिक्त जिम्मेदारी।
– रोहित मौर्या जो कैंपियरगंज के एसडीएम थे, को चौरीचौरा एसडीएम नियुक्त किया गया।
– प्रशांत वर्मा जो चौरीचौरा के एसडीएम थे, को गोला एसडीएम की जिम्मेदारी दी गई।
– प्रदीप सिंह (एसडीएम न्यायिक, चौरीचौरा) को बांसगांव एसडीएम बनाया गया।
– राजेश प्रताप सिंह (एसडीएम न्यायिक, गोला और खजनी) को खजनी एसडीएम बनाया गया।
– के.एन. तिवारी जो बांसगांव के एसडीएम थे, को अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय के साथ-साथ गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) से संबद्ध किया गया।
– कुंवर सचिन सिंह (एसडीएम खजनी) को एएसडीएम सदर बनाया गया।
– आरती साहू (एसडीएम न्यायिक, सहजनवां) को एसडीएम न्यायिक, चौरीचौरा पद पर स्थानांतरित किया गया।
– सिद्धार्थ पाठक (एएसडीएम सदर और एसीएम द्वितीय) को एसडीएम न्यायिक, खजनी और गोला की जिम्मेदारी दी गई।
– राजू कुमार जो गोला के एसडीएम थे, को एसडीएम न्यायिक, बांसगांव और सहजनवां के पद पर नियुक्त किया गया।

तहसीलदारों का स्थानांतरण:
– बृज मोहन शुक्ला (गोला तहसीलदार) को बांसगांव तहसीलदार बनाया गया।
– नरेंद्र कुमार (बांसगांव तहसीलदार) को खजनी तहसीलदार की जिम्मेदारी दी गई।
– कृष्ण गोपाल त्रिपाठी (खजनी तहसीलदार) को गोला तहसीलदार के रूप में तैनात किया गया।
Also Read युवती की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
प्रशासनिक फेरबदल के बाद जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने नए कार्यस्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करें और सुशासन को और अधिक प्रभावी बनाएं।