झारखंड इंटर आर्ट्स रिजल्ट: 74.12 प्रतिशत लड़कियां और 70.57 प्रतिशत लड़के पास

 

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने बुधवार को इंटरमीडिएट आर्ट्स परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार 72.62 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लड़कियों का रिजल्ट बेहतर रहा है। 70.57 प्रतिशत छात्र और 74.12 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं। खूंटी 92.51 फीसदी के साथ खूंटी अव्वल, 86.66 फीसदी के साथ रांची तीसरे स्थान पर। गोड्डा 38.57 के साथ सबसे खराब रहा।

परीश्रा में कुल 181999 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें फर्स्ट डिविजन में कुल 12430 स्टूडेंट्स शामिल हैं। परीक्षा में कुल 72 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि नतीजे झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jharresults.nic.in पर जारी किए गए।

 

यहां पढ़ें जिले वार रिजल्ट-

खूंटी-92.51 प्रतिशत

लोहरदग्गा-90.60 प्रतिशत

रांची-86.66 प्रतिशत

पश्चिमी सिंह भू-81.83 प्रतिशत

गुमला-81.73 प्रतिशत

हजारीबाग-80.87 प्रतिशत

रामगढं-79.71 प्रतिशत

पूर्वी सिंह भू-78.88 प्रतिशत

सरायकेला-78.26 प्रतिशत

बोकारो-76.79 प्रतिशत

देवघर-76.76 प्रतिशत

लातेहार-76.28 प्रतिशत

धनबाद-73.13 प्रतिशत

सिमडेगा-70.74 प्रतिशत

चतरा-69.86 प्रतिशत

गठवा-67.84 प्रतिशत

गिरिडीह-65.79 प्रतिशत

दुमका-64.40 प्रतिशत

साहेबगंज-60.98 प्रतिशत

पाकुड़-51.65 प्रतिशत

इससे पहले झारखंड बोर्ड 12 जून को मैट्रिक का रिजल्ट घोषित किया। मैट्रिक में कुल 59.48 फीसदी विद्यार्थी पास हुए। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर चुका है। साइंस में 48.34 प्रतिशत विद्यार्थी हुए। 67.49 प्रतिशत विद्यार्थी कॉमर्स में पास हुए।