पटना आसरा होम कांड: पेज थ्री सेलेब्रिटी संचालिका मनीषा दयाल के ‘राजनीतिक कनेक्शन’ पर मचा घमासान, इन नेताओं के साथ वायरल हुई तस्वीरें

पटना: आसरा शेल्टर होम की दो महिलाओं की मौत के बाद शेल्टर होम की संचालिका मनीषा दयाल चर्चा में हैं. कभी एक एनजीओ में काम करने वाली मनीषा की कई राजनेताओं से करीबी थी. दो साल पहले उनसे एनजीओ की नौकरी छोड़ अपना खुद का फाउंडेशन शुरू किया और राजनीति पहचान के बूते कुछ ही समय में पटना की बड़ी पेज-थ्री सिलेब्रिटी बन गई. दावा है कि भाजपा नेता विनोद नारायण झा, विधायक नितिन नवीन, जदयू के मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, पूर्व मंत्री श्याम रजक, राजद नेता शिवचंद्र राम और मृत्युंजय तिवारी से उसकी सीधी जान पहचान थी.

 

अगर उनके फेसबुक प्रोफइल पर गौर करें तो पता चलेगा कि उन्होंने हाल ही में एक मैगजीन भी लांच की थी. मनीषा की तस्वीरें बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, पीएचडी मंत्री विनोद नारायण झा, पूर्व मंत्री श्याम रजक (जेडयू), पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम (RJD) और आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी के साथ तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसके बाद से राजनेताओं पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि राजनेताओं ने सफाई दी कि सार्वजानिक जीवन में उनके साथ कोई भी तस्वीर ले सकता है, तो  ऐसे में जरूरी नहीं कि हम किसी को निजी तौर पर जानते हो.

 

 

बीच में छोड़ दी थी पढ़ाई: बिहार के गया की रहने वाली मनीषा ने 1993 में इंडटमीडिएट की परीक्षा पास की. इंटरमीडिएट की पढ़ाई के बाद 1995 में पटना आ गई. यहां उसने मेडिकल में एडमिशन लिया लेकिन किसी वजह से उसने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी. 1996 में उसकी शादी बिजनेसमैन जीवन वर्मा से हो गई.

 

इवेंट और आयोजनों से चमकाया नाम: शादी के कुछ साल बाद मनीषा ने एक एनजीओ में काम करना शुरू किया. एनजीओ में काम करने के दौरान उसकी पहुंच राजनीतिक गलियारों तक हो गई. धीरे-धीरे उसका पॉलिटिकल कॉन्टैक्ट इतना मजबूत हो गया कि उसने एनजीओ की नौकरी छोड़ दी और 2016 में अपना अनुमाया ह्यूयमन रिसोर्स फाउंडेशन शुरू किया. महज दो साल में वह पटना की चर्चित महिलाओं में से एक हो गई.

 

कई बड़े आयोजनों से बढ़ाई अपनी पैठ: मनीषा के फाउंडेशन ने जनवरी 2017 में पहली बार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग की शुरुआत की. 2018 में कॉरपोरेट क्रिकेट लीग टू का आयोजन किया गया. इसे बिहार का अबतक तक सबसे बड़ा इवेंट कहा गया. सीसीएल 02 की सफलता के बाद मनीषा दयाल ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा उसके बाद उन्होंने सॉकर प्रीमियर लीग का अयोजन किया. सॉकर प्रीमियर लीग का आयोजन किया. इस अभियान के तहत से नो टू ड्रग और से नो टू डाइरी अभियान भी चलाया.

 

 

इवेंट और आयोजनों से चमकाया नाम: शादी के कुछ साल बाद मनीषा ने एक एनजीओ में काम करना शुरू किया. एनजीओ में काम करने के दौरान उसकी पहुंच राजनीतिक गलियारों तक हो गई. धीरे-धीरे उसका पॉलिटिकल कॉन्टैक्ट इतना मजबूत हो गया कि उसने एनजीओ की नौकरी छोड़ दी और 2016 में अपना अनुमाया ह्यूयमन रिसोर्स फाउंडेशन शुरू किया. महज दो साल में वह पटना की चर्चित महिलाओं में से एक हो गई.

 

 

कई बड़े आयोजनों से बढ़ाई अपनी पैठ: मनीषा के फाउंडेशन ने जनवरी 2017 में पहली बार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग की शुरुआत की. 2018 में कॉरपोरेट क्रिकेट लीग टू का आयोजन किया गया. इसे बिहार का अबतक तक सबसे बड़ा इवेंट कहा गया. सीसीएल 02 की सफलता के बाद मनीषा दयाल ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा उसके बाद उन्होंने सॉकर प्रीमियर लीग का अयोजन किया. सॉकर प्रीमियर लीग का आयोजन किया. इस अभियान के तहत से नो टू ड्रग और से नो टू डाइरी अभियान भी चलाया.

 

पेज थ्री सेलेब्रेटी बनी मनीषा: मनीषा NGO के जरिए पटना के पेज थ्री सोसायटी में सेलेब्रेटी बन चुकी थी. राज्य के बड़े अधिकारियों की पत्नियों के साथ पार्टियों में शामिल होना उसका शौक था.  आईएएस ब्रजेश मल्होत्रा की पत्नी ममता मल्होत्रा के साथ मनीषा दयाल की कई तस्वीरें हैं. पटना की मेयर सीता साहू, बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह के साथ भी मनीषा के अच्छे संबंध थे.

 

फोटो वायरल होने पर नेताओं ने दी सफाई: मनीषा दयाल के साथ कल तक पार्टियों में शामिल होने वाले हाई प्रोफाइल लोगों से लेकर उन तमाम राजनेताओं ने अपनी सफाई देनी शुरू कर दी है. जदयू नेता श्याम रजक ने कहा कि मैं तो कई कार्यक्रमों में जाता हूं। कई लोग मेरे साथ फोटो खींचवा लेते हैं. मैं तो कार्यक्रमों में लोगों का उत्साहवर्धन करने जाता हूं. मुझे क्या मालूम किसी का बैकग्राउंड क्या है. राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि हम लोग राजनीति के अलावा कई कार्यक्रमों में जाते हैं. ऐसे में कई लोग सेल्फी ले लेते हैं और तस्वीरें दिखाकर वायरल किया जाता है.

 

शेल्टर होम में दो महिलाओं की मौत के बाद हुई गिरफ्तार: मनीषा के आसरा शेल्टर होम की दो महिलाओं की शनिवार को मौत हो गई. रविवार को मामले का खुलासा होने के बाद मनीषा और शेल्टर होम के सचिव चितरंजन को पुलिस ने गिरफ्तार किया. सोमवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से इन्हें तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )