पति ने दिया तीन तलाक़, ससुर ने कहा मेरे साथ घर बसा लो

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से तीन तलाक का एक और मामला सामने आया है. सीबीगंज थाना क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी में रहने वाली महिला के शौहर ने पहले से शादीशुदा होने की बात छिपाकर निकाह किया. उसके बाद गर्भवती होने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया. छह महीने बाद उसे फोन पर तीन तलाक दे दिया. बेटी के पैदा होने के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो शौहर ने उसे अपनाने से मना कर दिया. पति के सामने गिड़गिड़ाने के बाद भी जब वह नहीं पिघला तो पीड़िता अपने ससुर के पास गुहार लगाने पहुंची. इस पर ससुर ने कहा कि वो तो रखेगा नहीं मेरे साथ रह ले. जिंदगी भर रखने को तैयार हूं. इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस में न्याय की गुहार लगाई है.

यह पूरी कहानी है शादना बी की. शादना बी का कहना है कि उसकी शादी 2013 में मीरगंज के मोहम्मद आरिफ से हुई थी. उसका आरोप है कि आरिफ ने अपने शादीशुदा होने की बात छिपाकर निकाह किया था. इसके बाद जब शादना चार महीने की गर्भवती हुई तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. छह महीने पहले आरिफ ने उसे फोन पर तीन बार तलाक बोल दिया. बेटी के जन्म के बाद जब शादना बी ससुराल पहुंची तो पति ने उसे साथ रखने से इनकार कर दिया.

शादना ने बच्ची का वास्ता भी दिया लेकिन आरिफ नहीं पिघला और बोला ‘मैंने तुझे तलाक दे दिया है. अब सात शादियां करूंगा.’ इसके बाद शादना जब पति की शिकायत लेकर ससुर के पास पहुंची तो उसने कहा कि वह तो रखेगा नहीं, मेरे साथ रह ले.

इसके बाद शादना बी ने ‘आम आवाज’ संगठन की संस्थापक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. इसके बाद बुधवार को ‘आम आवाज’ संगठन की संस्थापक फहीम यास्मीन और अध्यक्ष सैयद शारिक अली पीड़िता को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे.

शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी जय प्रकाश ने बताया कि जांच कर कार्रवाई के लिए सीबीगंज थाने को निर्देशित किया गया है. जल्द ही विधिक कार्रवाई की जाएगी.