सुप्रीम कोर्ट के कड़े रुख के बाद भी लगातार तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं. कई दिनों पहले तीन तलाक का एक मामला मेरठ से सामने आया था. वो मामला सुलझा भी नहीं था कि इतने एक और मामले ने प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए. लगातार तीन तलाक के मामले प्रशासन के सामने आ रहे हैं उसके बावजूद भी प्रशासन इन मामलों में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा. अब मामला उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से सामने आया है जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया.
पीड़िता ने अपने शौहर के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा
दरअसल पति कई महीनों से पत्नी पर उसके घरवालों से पैसे लेने का दबाव बना रहा था पर जब महिला के परिजन पैसे देने में असफल रहे तो उसने महिला से मारपीट करके उसे घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता जब घर पहुंची तो पति ने उसे फोन किया और फोन पर तीन तलाक कह दिया. जिसके बाद पीड़ित महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी.
पुलिस मामले में नहीं कर रही कार्रवाई- पीड़िता
पत्नी ने पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर में कहा कि पति ने उसे तीन तलाक देकर दूसरी शादी कर ली. पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि एफआईआर के बाद भी पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की और उसके पति को गिरफ्तार नहीं किया.
पहले रामपुर से आया था तलाक के बाद हलाला का मामला
इससे पहले यूपी के रामपुर से तीन तलाक का एक मामला सामने आया था. पीड़िता का आरोप था कि उसके पति ने पहले उसे तलाक दिया और फिर उसे हलाला के नाम पर अपने दोस्तों के सामने झोंक दिया. पीड़ित महिला ने नौ लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )