पत्‍नी के नपुंसक बताये जाने पर मर्दानगी साबित करने के लिए पति ने ससुर को भेजा दूसरी महिला संग सेक्‍स वीडियो

 

 

चेन्‍नई में एक ऐसी अनोखी घटना हुई है जिसे सुनकर शायद आप भी सोच में पड़ जाएं। यहां एक पत्‍नी ने पति से तलाक के लिए नपुंसकता को आधारा बनाया और कोर्ट में मामला दायर किया। पति की मर्दानगी पर सवाल उठा तो उसने खुद को मर्द साबित करने के लिए ऐसा कदम उठाया कि सीधे जेल पहुंच गया। उसने दूसरी महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसका वीडियो शूट कर पत्‍नी और ससुर के मोबाइल पर भेज दिया। जानकारी के मुताबिक मामला हैदराबाद के लाल बहादुर नगर का है। यहां रहने वाले विबावसु की शादी मुतामिज नगर की रहने वाली अनुषा के साथ 2016 में हुई थी।

 

 

 

एमकेबी नगर ऑल वीमेन पुलिस की इंस्पेक्टर डी चित्रा ने बताया कि शादी के बाद दोनों पंद्रह दिनों तक साथ रहे। इस बीच दोनों के बीच झगड़ा हुआ और अनुषा अपने माता-पिता के घर वापस आ गई। दोनों परिवारों ने अनुषा और विबावसु के बीच सब ठीक करने का कई बार प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।इंस्पेक्टर ने बताया कि इस बीच दोनों के परिजनों ने उन्हें समझा-बुझाकर फिर से साथ लाने की कोशिश की लेकिन अनुष्का अपने पति के पास वापस नहीं जाना चाहती थी। अनुष्का ने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी। अर्जी में उसने बताया कि उसका पति नपुंसक है इसलिए वह उसके साथ नहीं रहना चाहती।

 

 

अनुषा ने फैमिली कोर्ट ने विबावसु से तलाक लेने के लिए केस दायर कर दिया। उसने तलाक का ग्राउंड विबावसु का नपुंसक होना बताया। विबावसु को जब तलाक के ग्राउंड का पता चला तो वह नाराज हो गया। उसने पत्नी द्वारा लगाए गए आरोप को झूठा साबित करने के लिए एक महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए और इसका पूरा विडियो शूट करवाया। इंस्पेक्टर ने बताया कि सेक्स के दौरान विबावसु और उस महिला के साथ कमरे में एक और व्यक्ति था जो रिकॉर्डिंग कर रहा था।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )