प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय लखनऊ यात्रा के कार्यक्रम में एक बार फिर बदलाव हुआ है। देर शाम प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी अब लखनऊ में रात्रि विश्राम नहीं करेंगे। वो लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित दो अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए 28 व 29 को राजधानी आएंगे।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी विशेष विमान से 28 जुलाई को शाम 4.30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां स्वागत की औपचारिकता के बाद शाम पांच बजे आईजीपी पहुंचेंगे। जहां वो करीब डेढ़ घंटा बिताएंगे।
इस दौरान वह स्मार्ट सिटी, अमृत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े अलग-अलग कार्यक्रम में हिस्सेदारी कर योजनाओं के चुनिंदा लाभार्थियों के अनुभव भी साझा करेंगे। शाम 6.35 बजे पीएम की फ्लीट वापस एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी जहां से वह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
29 जुलाई को पुन: पीएम मोदी विशेष विमान से 11.45 मिनट पर अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वह दोपहर 12 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सीएम योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल के साथ प्रदेश के विकास कार्यों को स्पीडअप करने वाली औद्योगिक इकाईयों की स्थापना से जुड़े छह सौ करोड़ के प्रोजेक्ट का शुभारंभ कर दोपहर 1.20 बजे अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 1.50 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। जबकि पहले प्रधानमंत्री का राजभवन में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )