प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों से रू-ब-रू हुए. प्रधानमंत्री हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे रेडियो पर देशवासियों को संबोधित करते हैं और यह मन की बात का 46वां संस्करण है. इसके अलावा पीएम मोदी आज लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वह करीब 60 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. उधर अमेरिका के न्यू ऑर्लिंस में एक अज्ञात बंदूकधारी ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं सात अन्य घायल हुए हैं.
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, ‘हम सबका दायित्व बनता है कि हम प्रकृति प्रेमी बनें, प्रकृति के रक्षक बनें, प्रकृति के संवर्धक बनें, जिससे प्रकृतिदत्त चीजों में संतुलन बनेगा.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘पिछले दिनों एक प्राकृतिक आपदा की घटना ने पूरे विश्व का ध्यान आकर्षित किया. थाईलैंड में 12 किशोर फुटबॉल खिलाड़ियों की टीम और उनके कोच भारी बारिश के कारण गुफ़ा के अन्दर 18 दिनों तक एक छोटे से टीले पर रुके रहे. एक तरफ वो संकट से जूझ रहे थे, तो दूसरी तरफ पूरे विश्व में मानवता एकजुट होकर के ईश्वरदत्त मानवीय गुणों को प्रकट कर रही थी.
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कवि नीरज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, पिछले दिनों हमारे देश के प्रिय कवि नीरज जी हमें छोड़कर चले गए. नीरज जी की एक विशेषता रही थी, आशा, भरोसा, दृढसंकल्प, खुद पर विश्वास हर बात प्रेरणा दे सकती है. मैं नीरज जी को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं.’
इस दौरान ‘सत्यम’ नाम के एक छात्र के सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘जुलाई और अगस्त का महीना किसानों और सभी नौजवानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. यही वक़्त होता है जब कॉलेजों का पीक सीजन होता है. ‘सत्यम’ जैसे लाखों युवा स्कूल से निकल कर कॉलेजों में आते हैं. मुझे पूरा यकीन है कि मेरा युवा-मित्र कॉलेज जीवन की शुरुआत को लेकर काफी उत्साही और खुश होंगे.
पीएम मोदी ने रेडियो पर अपने संबोधन में पहली ही कोशिश में एम्स की परिक्षा पास करने वाले आशाराम चौधरी सहित प्रिंस और कई छात्रों का जिक्र करते हुए इन्हें प्रेरणा का स्त्रोत बताया. उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश के अत्यंत गरीब परिवार के आशाराम चौधरी ने जीवन की मुश्किल चुनौतियों को पार करते हुए सफलता हासिल की है. पीएम मोदी ने कहा, कुछ दिन पहले मेरी नज़र एक ख़बर पर गई, जिसमें लिखा था-‘दो युवाओं ने किया मोदी का सपना साकार’. खबरी पढ़ी तो जाना कि कैसे हमारे युवा टेक्नोलॉजी का स्मार्ट और क्रिएटिव इस्तेमाल करके सामान्य व्यक्ति के जीवन में बदलाव का प्रयास करते हैं.
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के प्रसिद्ध पंढरपुर यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, पंढरपुर महाराष्ट्र के सोलापुर जिले का एक पवित्र शहर है. पंढरपुर वारी अपने आप में एक अद्भुत यात्रा है. इस यात्रा, जिसे वारी कहते हैं, में लाखों की संख्या में वारकरी शामिल होते हैं. यह वारी शिक्षा, संस्कार और श्रद्धा की त्रिवेणी है. पंढरपुर में विठोबा मंदिर जाना और वहां की महिमा, सौन्दर्य, आध्यात्मिक आनंद का अपना एक अलग अनुभव है. मेरा आप सभी से आग्रह है कि अवसर मिले तो एक बार ज़रूर पंढरपुर वारी का अनुभव लें.
पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहां, ‘मैंने ब्रेन-ड्रेन को ब्रेन-गेन में बदलने की अपील की थी. रायबरेली के दो आईटी प्रोफेशनल्स योगेश साहू जी और रजनीश बाजपेयी जी ने मेरी इस चुनौती को स्वीकार करते हुए एक अभिनव प्रयास किया और एक स्मार्टगांव ऐप तैयार किया है. पीएम मोदी ने कहा, ‘SmartGaon App न केवल गांव के लोगों को पूरी दुनिया से जोड़ रहा है, बल्कि अब वे कोई भी जानकारी और सूचना खुद के मोबाइल पर ही प्राप्त कर सकते हैं.’
पीएम मोदी ने लोकमान्य तिलक को नमन करते हुए कहा, ‘हमारी यह भारत-भूमि बहुरत्न वसुंधरा है, हमारे देश में ऐसे संतों की महान परंपरा रही है, जिन्होंने इस धरती को अपना जीवन आहुत कर दिया. ऐसे ही एक महापुरुष हैं लोकमान्य तिलक जिन्होंने अनेक भारतीयों के मन में अपनी गहरी छाप छोड़ी है. हम 23 जुलाई, को तिलक जी की जयंती और 01 अगस्त, को उनकी पुण्यतिथि में उनका पुण्य स्मरण करते हैं.’ पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा, ‘मैं लोकमान्य तिलक और अहमदाबाद में उनकी एक प्रतिमा के साथ जुड़ी हुई एक रोचक घटना आज देशवासियों के सामने रखना चाहता हूं.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘इस बार आप सभी इको-फ्रेंडली गणेश उत्सव मनाएं. हर शहर में इको-फ्रेंडली गणेश उत्सव की अलग स्पर्धाएं हों, उनको इनाम दिए जाएं. माईगॉव और नरेंद्र मोदी ऐप पर भी इको-फ्रेंडली गणेश-उत्सव की चीजें व्यापक प्रचार के लिए रखी जाएं.
अगस्त महीना इतिहास की अनेक घटनाएं, उत्सवों की भरमार से भरा रहता है. मैं आप सभी को उत्तम स्वास्थ्य के लिए, देशभक्ति की प्रेरणा जगाने वाले, अगस्त महीने के लिए और अनेक उत्सवों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं, धन्यवाद: मन की बात में पीएम मोदी