बरेली: पीएम मोदी की सभा से पहले एक संदिग्ध युवक हिरासत में

 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एटीएस टीम ने शुक्रवार सुबह बहेड़ी थाना क्षेत्र के तलपुरा गांव में छापा मारकर एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि संदिग्ध युवक शहबाज शाहजहांपुर में पीएम मोदी की किसान महारैली में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था. फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एटीएस की टीम पूछताछ में जुटी है. सूत्रों के मुताबिक संदिग्ध युवक दुबई में नौकरी करता था. कुछ दिनों पहले ही यह युवक अपने गांव आया था. 30 साल के शहबाज की गतिविधियों पर यूपी एटीएस की टीम काफी दिनों से नजर रख रही थी.

2019 लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को यूपी के शाहजहांपुर में किसान महारैली को संबोधित करेंगे. शाहजहांपुर के रोजा में होनेवाली पीएम मोदी की इस रैली के लिए बीजेपी ने जोरदार तैयारी की है.

बीजेपी के मुताबिक 9 जिले के सवा लाख से ज्यादा किसान प्रधानमंत्री की इस रैली में जुटेंगे. पीएम मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए बीते मंगलवार को जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे. उन्होंने रैली की तैयारियों का जायजा लिया था.