भारी बारिश की वजह से देश के तमाम इलाकों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है, यहां बारिश की वजह से पिछले 60 घंटों के दौरान 43 लोगों की मौत हुई है। इनमें से ज़्यादातर मौत वेस्टर्न यूपी के ज़िलों में पिछले दो दिनों में हुई हैं।

सबसे ज़्यादा 10 लोगों की मौत सहारनपुर में हुई है, वहीं आगरा में 6 लोगों की जान गई है। जबकि मेरठ और मैनपुरी में 4-4 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। इनमें से ज़्यादातर मौत दीवार गिरने या घर गिरने से हुई है। सहारनपुर गंगोह थानाक्षेत्र के मोहल्ला सराय में बीती रात भारी बारिश के चलते एक मकान गिर गया, जिसकी चपेट में आकर पति-पत्नी समेत 6 लोगो की मौत हो गई. इसमें 4 बच्चे भी शामिल हैं।
इस बीच अगले 24 घंटे में पूरे वेस्ट यूपी में भारी से भीषण बारिश के आसार हैं। विभिन्न मौसमी सिस्टम के एक साथ होने से वेस्ट यूपी के कुछ हिस्सों में भीषण बारिश हो सकती है। 24-48 घंटे तक मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। शुक्रवार देर रात से इस मौसमी सिस्टम के निष्प्रभावी होने के आसार हैं। इससे के बाद वेस्ट यूपी में बारिश में कमी आएगी, लेकिन एक अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे की भीषण बारिश को ‘सतर्क रहें’ श्रेणी में रखा है। विभाग के अनुसार दक्षिण उत्तर प्रदेश के केंद्रीय हिस्से और इसके आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश में दो दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान वेस्ट यूपी में कुछ स्थानों पर भीषण बारिश हो सकती है।
दिल्ली में यमुना नदी ख़तरे के निशान के ऊपर बह रही है, इसे देखते हुए यमुना खादर इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही यमुना के निचले इलाक़ों में रहने वाले लोगों को वहां से हटने के निर्देश दिए गए हैं, हालात को देखते हुए रेसक्यू बोट्स को भी तैयार रखा गया है।
















































