मऊः उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक नाबालिग ने मदरसे के प्रबंधक के भाई पर बलात्कार का आरोप लगाया है. छात्रा की तरहीर पर पुलिस ने प्रबंधक और उसके भाई सहित कुल 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस प्रबंधक के भाई को गिरफ्तार कर शेष आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
जानें क्या है पूरा मामला?
मामला घोसी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित मदरसा का है. यहां शमसुल उलूम निशा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने मदरसे में चपरासी के पद पर तैनात मदरसा प्रबंधक के भाई के खिलाफ रेप का आरोप लगाया है. छात्रा कुशीनगर जनपद की रहने वाली हैं. छात्रा ने घोसी कोतवाली में प्रबंधक के भाई के खिलाफ लिखित तहरीर दी है. तहरीर के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने जांच कर प्रबंधक और प्रबंधक के भाई सहित कुल 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी मदरसे के चपरासी को गिरफ्तार कर लिया है.
Also Read: मदरसे में 12 वर्षीय किशोर के साथ 10 दिन तक करता रहा कुकर्म, मौलवी गिरफ्तार
पुलिस ने पीड़ित छात्रा को महिला जिला चिकित्सालय में मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है. जहां उसका परीक्षण किया जा रहा है. वहीं इस पूरे मामले पर पीड़िता और उसकी मां द्वारा कोई भी बयान देने से मना कर दिया गया हैं.
Also Read: मस्जिद में नाबालिग से मौलाना ने कपड़े उतरवाकर की घिनौनी हरकत, पकड़े जाने के डर से फरार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )















































