जहां एक ओर 15 अगस्त को पूरा देश 72वीं आजादी का पर्व मनाया जा रहा था. वहीँ दूसरी ओर यूपी के एक मदरसे में राष्ट्रगान का अपमान हो रहा था. हम सभी जानते हैं कि राष्ट्रध्वज फहराने के बाद राष्ट्रगान गाने का नियम है. इस नियम के बारे में सभी को स्कूलों में सिखाया जाता है. हर किसी को बचपन से ही बताया जाता है कि हमारे राष्ट्रगान का अपमान करना कानूनन अपराध है. मगर अफसोस इस बात का है कि महाराजगंज स्थित एक मदरसे के मौलवी जुनैद अंसारी भूल गए. और राष्ट्रगान का अपमान कर बैठे थे.
महाराजगंज में बृजमनगंज के बड़गो मदरसे में स्वतंत्रता दिवस को मौके पर राष्ट्रगान कराने से मना करने वाले मौलवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मौलवी का नाम जुनैद अंसारी है.
दरअसल स्वतंत्रता दिवस पर कोल्हुई के मदरसा गर्ल्स कॉलेज के मौलवी जुनैद अंसारी ने राष्ट्रगान कराने से मना कर दिया था. मौलवी वीडियो में कहते हैं कि हमारे यहां राष्ट्रगान नहीं गाया जाता है. सभी लोग सारे जहां से अच्छा गाएंगे. जिसके बाद मदरसे के ही हिंदी टीचर इसका कड़ा विरोध किया तो वहां की स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई. विवाद बढ़ता देखकर मौलवी मौके से फरार हो गया.
जिसके बाद मौलवी के खिलाफ 15 अगस्त को ही मुकदमा दर्ज कराया गया. 16 अगस्त को मौलवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्ववाई में जुट गई है.
इस मामले पर महाराजगंज पुलिस के एएसपी आशुतोष शुक्ला ने बुधवार रात जारी एक बयान में कहा था, ‘घटना हमारे संज्ञान में आया है. डीएम ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और बीएसए को जांच दी है. अभी तक की जांच में सामने आया है कि राष्ट्रगान बाद में हुआ था, लेकिन अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी.’
UP के महराजगंज में मौलवी जुनैद अंसारी ने झंडा फहराने के बाद राष्ट्रीय गान गाने से किया इंकार @ippatel pic.twitter.com/UzmRjwxkQC
— Aviral Srivastava (@anshpatrkaar) August 15, 2018
Also Read: पुजारियों ने ‘गोकशी’ रोकने के लिए उठाई आवाज तो जीभ काटकर धड़ से अलग कर दी गर्दन
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )












































