मध्य प्रदेश: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-बसपा के बीच गठबंधन

 

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कड़ी चुनौती देने के लिए कांग्रेस ‘समान विचार वाली पार्टियों’ के साथ गठबंधन करने की कोशिश में है. इस सिलसिले में कांग्रेस पार्टी की बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के साथ बातचीत चल रही है.

कांग्रेस के मध्य प्रदेश प्रभारी और पार्टी महासचिव दीपक बाबरिया ने बीएसपी के साथ बातचीत होने की पुष्टि की है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसको लेकर अभी किसी तरह की सहमति नहीं बनी है.

बाबरिया ने कहा, ‘हम समान विचार वाली पार्टियों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं. हम सबका साझा एजेंडा बीजेपी की सांप्रदायिक राजनीति को हराने का है.’

 

बीएसपी के साथ गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘बीएसपी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के स्तर पर बातचीत चल रही है. बातचीत बहुत आगे नहीं पहुंची है, लेकिन यह चल रही है.’

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस राज्य विधानसभा चुनाव में बीएसपी को साथ लेना चाहती है. इसकी वजह पिछले विधानसभा चुनाव में बीएसपी का प्रदर्शन है. 2013 के चुनाव में बीएसपी को राज्य में 4 सीटें मिलीं थी और उसे 6.30 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे.

इसके अलावा कांग्रेस समाजवादी पार्टी (एसपी) और गोंडवाना गोमांतक पार्टी (जीजीपी) को भी साथ लेने की कोशिश में है.

प्रदेश कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘बीएसपी के अलावा एसपी और जीजीपी का भी कुछ इलाकों में प्रभाव है. अगर इन तीनों दलों से हमारा चुनाव में गठबंधन हो जाता है तो इससे कांग्रेस की स्थिति काफी मजबूत हो सकती है.’