उत्तर प्रदेश में भले ही योगी जी की सरकार चल रही हो, मगर प्रशासन की सेवा में सपा सरकार का ही बोलबाला है, असली मुद्दा रविवार के दिन सामने आया है, जहा सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह जी के वर्ष 2014 में सहारनपुर रैली के भाषण को 29 जून को शासन आदेश के रूप में जारी किया गया है, राज्य सरकार की अधिकृत शासनादेश की वेबसाइट पर 29 जून को जारी शासनादेशों में 27 जून को शाम 7 से 28 जून शाम 7 बजे तक जारी शासनादेश दिया गया है, इसमें उच्च शिक्षा विभाग के अनुभाग-6 के सूचना का अधिकार विषय से जारी शासनादेश में पूर्व सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का भाषण है.
बताया जा रहा है की – सपा केंद्र में सरकार बान गयी तो गरीबो को मुफ्त अनाज मुलायम शीर्षक से जारी शासनादेश से सहारनपुर रैली का भाषण दिया गया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )