रामपुर : यूपी के रामपुर में एक लड़की की जिंदगी किश्तों में बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है. गांव के ही एक युवक ने शादी का झांसा देकर पहले दुष्कर्म किया बाद में जेल जाने के डर से निकाह कर लिया. बात यहीं तक नहीं रुकी. कुछ ही दिन में युवक ने उसे तीन तलाक दे दिया. पंचायत के बीच मामला पहुंचा तो दोबारा निकाह के लिए युवती के जेठ से हलाला भी हो गया. हलाला के बाद भी युवक ने दोबारा निकाह से इनकार कर दिया. पीड़िता ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. इस बीच पति और जेठ दोनों फरार हैं.
जानें क्या है पूरा मामला?
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की युवती को पड़ोस के ही एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया जब मामला उजागर हुआ तब मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने की बात आई. लेकिन पंचायत ने गांव की बदनामी न हो इसके चलते युवती का निकाह आरोपी युवक से करा दिया गया. निकाह इसी साल फरवरी में हुआ था. बताते हैं कि जेल जाने के भय से निकाह तो हो गया लेकिन युवक और उसके परिजन इस निकाह से खुश नहीं थे.
लगभग ढाई महीने बाद ही मई में युवक ने उसे तीन तलाक दे दिया गया लेकिन युवती ने अपनी ससुराल नहीं छोड़ा और वह वहीं रहती रही. हालांकि उसका पति घर छोड़ कर दूसरे प्रदेश में कारोबार करने चला गया. विवाहिता का आरोप है कि उसके जेठ ने आश्वस्त किया कि वह अपने भाई से दोबारा निकाह करा देगा. यह आश्वासन देकर उसे जिला मुख्यालय ले गया जहां तलाक के कागजात तैयार करा लिए. विवाहिता का यह भी आरोप है कि उसका गर्भपात करा दिया गया.
जबरन जेठ से कराया हलाला
मामला जब ज्यादा ही बढ़ गया तो मायके के लोगों के अलावा ग्रामीणों ने इस मामले में हस्तक्षेप किया. इसके चलते एक बार फिर ससुराल वाले दबाव में आए और उन्होंने बेटे से दोबारा निकाह कराने की हामी भर ली लेकिन निकाह से पहले जेठ से हलाला करने को कहा. आरोप है कि उसका जबरन हलाला करा दिया गया. इसके बावजूद युवक उसके साथ दोबारा निकाह करने से मुकर गया है. मुकरने के बाद युवक और जेठ दोनों ही घर से फरार हो गए. पीड़िता अपने परिजन के साथ पुलिस अधीक्षक से मिली और ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई. पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत में कई महिलाएं भी आरोपी बनाई गई हैं.
Also Read: बरेली: ससुर से हलाला के बाद महिला ने दिया बच्चे को जन्म, शौहर औलाद रखने को तैयार नहीं
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )