रायबरेली: सास से मांगा राशन तो पति ने मुंबई से फोन कर पत्नी को दिया ‘तीन तलाक’

रायबरेली: सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद भी तीन तलाक के मामले हैं कि कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के रायबरेली से आ रहा है. जहां सास से राशन की मांग करने पर पति ने फोन पर ही पत्नी को तीन तलाक दे दिया.

 

पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पति ने सिर्फ इस बात से नाराज होकर फोन पर तीन तलाक दे दिया क्योंकि उसने अपनी सास से राशन मांग लिया था. पीड़िता के तीन बच्चे हैं और वो भूखें थे जिसलिए महिला ने सास से राशन माँगा था. पीड़ित महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

 

जानें क्या हैं पूरा मामला?

 

पुलिस के मुताबिक महाराजगंज के हरदोई गांव की रहने वाली शकीला का निकाह 12 साल पहले टेरा बरौला थाना बछरावां के अख्तर से हुआ था. महिला का कहना है कि उसका पति अख्तर मुंबई में किसी प्राइवेट फार्म में मैनेजर है. वह टेरा बरौला में सास सरवरी के साथ रहती है. महिला का कहना है कि पिछले कई दिनों से बच्चों को खिलाने के लिए कुछ नहीं था, ऐसे में उसने अपनी सास से राशन मांग लिया. इससे सास इतनी नाराज हो गई कि उसने अपने बेटे से इस बात की शिकायत कर दी. इसके बाद अख्तर ने फोन पर अपनी मां से मुझसे बात कराने को कहा. महिला का आरोप है कि जैसे ही उसने फोन कान पर लगाया तो उसके पति ने उसे तीन बार ‘तलाक-तलाक-तलाक’ बोल दिया.

 

इसके बाद महिला थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस को दी. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द से जल्द आरोपी के खिलाफ कार्यवाई करेंगे.

 

Also Read: देह व्यापार से किया मना तो शौहर ने तीन तलाक देकर घर से निकाला

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )