लखनऊ में सोमवार को सहायक अध्यापकों के 68500 पदों के लिये हुई भर्ती परीक्षा के कट ऑफ के विरोध में सैकडों बीटीसी अभ्यर्थियों नें सड़क पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी बीटीसी अभ्यर्थियों नें पहले तो एससीईआरटी कार्यालय पहुंचकरविरोध जताया, और फिर पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. हालांकि इस दौरान पुलिस द्वारा इन अभ्यर्थियों को सीएम आवास की ओर जाने से रोक लिया गया. जिसके चलते ये अभ्यर्थी कालिदास मार्ग के गेट पर ही नारेबाजी करने लगे.
गौरतलब है कि बीटीसी अभ्यर्थियों के मुताबिक योगी सरकार द्वारा सहायक अध्यापकों के 68500 पदों के लिये भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस वक्त सरकार ने परीक्षा का कट आॅफ 30- 33 फीसदी रखा था. लेकिन कुछ अभ्यर्थियों द्वारा कोर्ट चले जाने के कारण कोर्ट के आदेश पर इस परीक्षा का कट आॅफ 40- 45 फीसदी कर दिया गया.
योगी सरकार के अधिकारियों ने भी कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ कोई प्रभावी पैरवी नहीं की. जिसके चलते अब हजारों बीटीसी अभ्यर्थियों के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है. जिसके चलते ही बीटीसी अभ्यर्थी एक लंबे समय से सीएम योगी से मुलाकात कर सीएम से अपने शासनादेश के तहत ही इस परीक्षा का कट ऑफ 40- 45 फीसदी के बजाय 30- 33 फीसदी करने की मांग कर रहे है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )
















































