उत्तर प्रदेश के उन्नाव के चर्चित गैंगरेप मामले में CBI को मिली बड़ी कामयाबी,इस मामले में सोशल मीडिया(social media) पर लोगों का फुटा गुस्सा ,कहा बीजेपी अब तक कुलदीप सेंगेर को पार्टी से क्यों नहीं निकाल रही है, विधायक कुलदीप सेंगेर के खिलाफ CBI द्वारा आज चार्जशीट दाखिल की गई है, सीबीआई ने कड़ी मेहनत से जुटाए सबूत के दम पर कुलदीप सेंगेर के खिलाफ किया चार्जशीट दाखिल, इस मामले में दूसरी बार चार्जशीट दाखिल की गई है, आपको बता दें की यह वही मामला है जिसमें पुलिस द्वारा केस तक दर्ज नहीं किया जा रहा था, इस से परेशान होकर पीड़िता ने मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह का भी प्रयास किया था |
इन पर चार्टशीट दायर
इस मामले में जांच एजेंसी ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के अलावा उसके भाई जयदीप सिंह उर्फ अतुल सिंह सेंगर, उसके साथी विनीत मिश्रा उर्फ विनय मिश्रा, बीरेंद्र सिंह उर्फ बऊवा, रामशरण सिंह उर्फ सोनू सिंह और शशि प्रताप सिंह उर्फ सुमन सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है, सभी राज्य के उन्नाव जिले के माखी गांव के निवासी हैं |
इन लोगों के नाम पर भी हुई है चार्जशीट दाखिल
सीबीआई ने कुलदीप सेंगेर समेत 6 लोगों के नाम पर की है चार्जशीट दाखिल, पीड़िता के पिता की मौत के मामले में विधायक सेंगेर के भाई के खिलाफ कि थी चार्जशीट दायर |
पीड़िता के पिता की भी हो गयी थी मौत
इसमें उन्हें गंभीर चोट आई. उन पर स्थानीय पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के खिलाफ मामला भी दर्ज किया और उन्हें जेल में डाल दिया, जहां उपचार के अभाव में गत आठ अप्रैल को उनकी मौत हो गई |
आरोपपत्र में सीबीआई जांचकर्ता अनिल कुमार ने आरोपियों को भारतीय दंड संहिता के तहत हत्या समेत विभिन्न धाराओं में आरोपित किया है. सीबीआई ने 19 पन्ने के अपने आरोप पत्र में 76 गवाहों और 53 दस्तावेजों का सबूत पेश किया है |
कुलदीप सिंह सेंगर बलात्कार कांड में मुख्य आरोपी हैं और वे फिलहाल जेल में हैं |
ट्विटर पर लोगों दी प्रतिक्रिया
It took the murder of the girl’s father and national outrage for a free and fair investigation to happen. Has Sengar been expelled from the party @BJP4India? Shame on you if he hasn’t yet! https://t.co/aCpiTLzGZV
— Rohini Singh (@rohini_sgh) July 11, 2018
जैसे-जैसे 2019 करीब आ रहा है वैसे-वैसे बीजेपी का असली चेहरा जनता के समक्ष आ रहा है, ये वही बीजेपी के नेता है जो पर्दे पर कुछ और नज़र आते हैं और पर्दे के पीछे कुछ और नज़र आते हैं #TuchheDin#UnsafeIndia@narendramodi @myogiadityanath @BJP4India https://t.co/GmojiTI9pp
— Juhie Singh (@juhiesingh) July 11, 2018
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें facebook पर ज्वॉइन करें, आप हमें twitter पर भी फॉलो कर सकते हैं.