शव के सीने पर पैर रखकर पोस्टमार्टम हाउस गया सिपाही, एसपी ने किया लाइन हाज़िर

 

मंझनपुर। सरायअकिल कोतवाली क्षेत्र के चंदूपुर अमरायिन गांव में गुरुवार को दोहरे हत्याकांड के बाद एक सिपाही ने अमानवीयता की हद पार कर दी। वह जीप में मृतक के सीने पर पैर रखकर घटनास्थल से पोस्टमार्टम हाउस तक गया। रास्ते में जीप के सामने आने पर एक किशोर की पिटाई भी की। मामला संज्ञान आने के बाद एसपी ने आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।

 

चंदूपुर अमरायिन गांव में गुरुवार सुबह खड़ंजा निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई थी। इस दौरान प्रधान के भाई रामलखन और विपक्षी ईश्वरशरण की मौत हो गई थी। दोहरे हत्याकांड के बाद हरकत में आई पुलिस ने शवों को सरकारी जीप से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिस सिपाही को पीएम कराने की जिम्मेदारी दी गई थी वह जीप में एक मृतक के सीने पर पैर रखकर बैठा रहा। छाती पर पैर रखे हुए घटनास्थल से पोस्टमार्टम हाउस तक गया। रास्ते में सरायअकिल कस्बे के पास गलती से एक किशोर जीप के सामने आ गया तो सिपाही ने उसकी पिटाई कर दी। सिपाही की मनमानी का किसी ने वीडियो बना लिया। शुक्रवार को यह वीडियो एसपी प्रदीप गुप्ता ने देखा तो बिफर गए। उन्होंने तिल्हापुर चौकी में तैनात आरोपी सिपाही रामकुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी ने बताया कि सीओ चायल से जांच कराई जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। वहीं सिपाही की अमानवीयता को लेकर मृतक के परिजनों में नाराजगी है।