मुंबई के गोवा जा रहे एक क्रूज चल रही ड्रग पार्टी में शनिवार की रात NCB ने छापा मारा. इस पार्टी में शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे. NCB की टीम ने आर्यन समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया है. इस लिस्ट में अभिनेता अरबाज सेठ मर्चेंट का नाम भी सामने आया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी उससे भी पूछताछ कर रहे हैं. एनसीबी के अधिकारियों ने शाहरुख के बेट आर्यन का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और उनके चैट्स खंगाले जा रहे हैं, जिससे रेव पार्टी में आर्यन की भूमिका साफ हो सके.
कबूली ड्रग लेने की बात !
अगर सूत्रों की मानें तो शुरुआती पूछताछ में शाहरुख़ के बेटे आर्यन ने बताया था कि उसे क्रूज पर केवल VIP गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था. उसे इस बात की बिल्कुल भी खबर नहीं थी कि क्रूज पर ड्रग्स पार्टी होने वाली है. आर्यन ने यह भी बताया कि क्रूज पर आने के लिए उनसे किसी भी तरह की कोई फीस नहीं ली गई थी और उन्हें पार्टी का केवल चेहरा बनाया गया था. हालांकि इसके बाद एनसीबी अधिकारियों ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया, जिसमें ड्रग्स चैट्स मिले. वहीँ अब ये खबर सामने आ रही है कि इन चैट्स को लेकर जब सख्ती से सवाल किया गया तो उसने शौकिया तौर पर ड्रग्स लेने की बात कबूल कर ली. अभिनेता के बेटे के पास से भी कुछ ड्रग्स बरामद हुई है.
शनिवार रात हुई छापेमारी
बता दें कि एनसीबी ने बयान जारी कर बताया कि 2 अक्टूबर को कॉर्डेलिया क्रूज शिप पर छापा मारा गया और वहां मौजूद सभी लोगों की तलाशी ली गई. इस दौरान एनसीबी ने एमडीएमए, कोकीन, एमडी और चरस बरामद किया है. इस मामले में अब तक 8 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया गया है. फ़िलहाल एनसीबी ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )