पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी भी इस बैठक में शामिल रहे. ममता ने कहा कि सोनिया गांधी से हमारा पुराना संबंध है. हमने इस मामले पर चर्चा किया कि कैसे हम एक साथ चुनाव लड़ सकें.
ममता बनर्जी ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव हम मिलकर लड़ेंगे. हमारा पहला मकसद बीजेपी को हटाना है.
उन्होंने लोकसभा चुनावों की रणनीति पर कहा कि जो जहां मजबूत है वहां से चुनाव लड़े.
बता दें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अाडवाणी से संसद स्थित उनके कक्ष में मुलाकात की और इसे एक “कर्ट्सी कॉल” या ‘‘शिष्टाचार भेंट’’बताया. दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक बैठक चली.
बीजेपी से निलंबित नेता कीर्ति आजाद भी संसद में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में ममता से मिलने पहुंचे. इसके अलावा कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल और समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने भी उनसे मुलाकात की.
आजाद ने मुलाकात के बाद कहा, ‘‘विपक्ष को एक करने के उनकी कोशिश सराहनीय हैं.’’पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के एनडीए गठबंधन के खिलाफ बुधवार को संसद में 14 विपक्षी दलों से मिलने की संभावना है.