सोने की कम मांग के चलते आज फिर गिरे सोने के दाम

वैश्विक बाजारों में गोल्डल मेटल मजबूत होने के बावजूद लोकल ज्वैलर्स की कमजोर मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 90 रुपये टूटकर 30,250 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।

 

कारोबारियों ने कहा कि लोकल ज्वैलर्स और रिटेल कारोबारियों की मांग घटने से सोने में गिरावट आई, हालांकि ग्लोबल बाजारों के मजबूत रुख से यह गिरावट सीमित रही।

 

ग्लोबल स्तर पर कल न्यूयॉर्क में सोना 0.93 फीसदी बढ़कर 1184.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 90-90 रुपये टूटकर क्रमश: 30,250 रुपये ओर 30,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। गिन्नी के भाव 100 रुपये के नुकसान से 24,400 रुपये प्रति आठ ग्राम पर आ गए।

 

हालांकि, इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का मैन्यूफैकचर्रर्स की छिटपुट मांग से चांदी 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। चांदी 0.99 फीसदी की बढ़त के साथ 14.77 डॉलर प्रति औंस रही। साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 235 रुपये सुधरकर 36,940 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। चांदी सिक्का लिवाल 72,000 रुपये और बिकवाल 73,000 रुपये प्रति सैंकड़ा पर कायम रहा।