UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 IPS और 14 PPS असफरों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश में लगातार अफसरों के तबादले का दौर जारी है। सोमवार की देर रात दो आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया था। जिसके बाद अब 11 अन्य आईपीएस अफसर और 14 pps अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। कहा जा रहा है कि पूरी रात इस लिस्ट में शामिल आईपीएस अफसरों के नामों पर मंथन किया गया है, तब जाकर अभी तबादले की ये लिस्ट जारी की गई।


इन आईपीएस अफसरों को मिला ट्रांसफर

  • नरेंद्र प्रताप सिंह SP पुलिस मुख्यालय
  • अनिल पांडेय सेनानायक 36वीं PAC वाराणसी
  • सुशील शुक्ला एसपी डायल 112 बनाए गए
  • रुचिता चौधरी पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट
  • आदित्य प्रकाश वर्मा सेनानायक 43वीं वाहिनी एटा
  • सभाराज एसपी एससीआरबी लखनऊ
  • शालिनी सेनानायक 23वीं PAC मुरादाबाद
  • प्रताप गोपेंद्र सेनानायक 4 पीएसी प्रयागराज बने
  • गौरव बंसवाल सेनानायक 42वीं पीएसी प्रयागराज
  • मोहम्मद मुस्ताक एसपी रेलवे आगरा बनाए गए
  • अभिषेक अग्रवाल एएसपी गंगापार प्रयागराज बने

ट्वीट में अटैच है PPS अफसरों के नाम की लिस्ट

इनको भी मिला ट्रांसफर

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार देर रात लोक शिकायत मुख्यालय में तैनात ADG तनुजा श्रीवास्तव को ADG ट्रेनिंग यूपी में तैनात किया गया है। वहीं, मुजफ्फरनगर में तैनात आईपीएस दीक्षा शर्मा को गाजियाबाद की अपराध शाखा में बतौर ACP के पद पर तैनाती दी गई है। 2017 बैच की आईपीएस दीक्षा शर्मा मौजूदा समय में जिले में ट्रेनिंग कर रही हैं।


Also read: UP: दाढ़ी रखने पर रोक के खिलाफ मुस्लिम सिपाही की अर्जी खारिज, HC बोला- सेक्युलर होनी चाहिए पुलिस फोर्स की छवि


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )