आगामी त्योहारों और विधानसभा चुनाव के चलते उत्तर प्रदेश में लगातार आईपीएस अफसरों के तबादलों का सिलसिला जारी है. राज्य में सरकार चुनाव को देखते हुए प्रशासनिक और पुलिस मशीनरी को दुरूस्त करना चाहती है. क्योंकि दिसंबर में आचार संहिता लगने के बाद राज्य सरकार ट्रांसफर नहीं कर पाएगी. इसी के अंतर्गत बुधवार को सरकार ने पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल किए हैं. दरअसल, प्रदेश में एक साथ 12 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं. तबादलों की इस लिस्ट में कानपुर और आगरा रेंज के आईजी भी शामिल हैं.
तबादला लिस्ट में इनका नाम शामिल
जानकारी के मुताबिक, आईपीएस प्रशांत कुमार को कानपुर का नया आईजी बनाया गया है. इसके अलावा नचिकेता झा को आगरा के आईजी पद की जिम्मेदारी दी गई. कानपुर के आईजी रहे मोहित अग्रवाल अब आईजी टेक्निकल सर्विसेस होंगे. जबकि आगरा के आईजी रहे नवीन अरोड़ा को आईजी बजट बनाया गया है. योगेश सिंह कमांडेंट पीएसी रायबरेली बनाए गए हैं तो डॉ.अरविंद भूषण एसपी टेक्निकल सर्विसेज. कमांडेंट पीएसी सीतापुर के पद पर संजय सिंह की तैनाती की गई है.
इनका नाम भी शामिल
वहीँ कल्पना सक्सेना को सेनानायक 49वीं वाहिनी, पीएसी, गौतमबुद्धनगर से सेनानायक, 47 वीं वाहिनी पीएससी गाजियाबाद के पद पर ट्रांसफर किया गया है. इसी तरह राहुल यादुवेंदु को सेनानायक द्वितीय वाहिनी, पीएससी सीतापुर के पद से पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ के पद पर भेजा गया है. राजेश कुमार सक्सेना को सेनानायक, 8वीं वाहिनी, पीएससी बरेली, भारती सिंह को सेनानायक, 49वीं वाहिनी, पीएसी, गौतमबुद्धनगर और विकास कुमार वैद्य को सेनानायक, 37 वीं वाहिनी, पीएसी कानपुर नगर के पद पर भेजा गया है.
ALSO READ: उन्नाव: सड़क हादसे में सिपाही की मौत, महिला कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल