उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तबादलों का सिलसिला जारी है। सोमवार की देर रात भी योगी सरकार ने 14 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। इनमे कानपुर, सीतापुर, सहारनपुर, प्रयागराज, बागपत, शाहजहांपुर , हाथरस, उन्नाव, पीलीभीत के पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया है। इस लिस्ट में डीआईजी पद पर प्रोन्नत किए गए कानपुर व सीतापुर के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं।
इनको मिला तबादला
जानकारी के मुताबिक, कानपुर से प्रमोट हुए अनंत देव तिवारी को डीआईजी एसटीएफ़ बनाया गया है। वहीं दिनेश कुमार पी एसएसपी कानपुर के तौर पर तैनात होंगे। इसी के साथ एस चनप्पा को एसएसपी सहारनपुर बनाया गया और जय प्रकाश यादव एसपी पीलीभीत बनाये गए है।
Also read: यूपी में जारी है तबादलों का सिलसिला, अब इन 7 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर
इस लिस्ट में प्रयागराज के एसएसपी रहे सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को प्रतीक्षारत किया गया है। उनकी जगह अभिषेक दीक्षित को एसएसपी प्रयागराज बनाया गया है। जबकि एस आनंद एसपी शाहजहांपुर, आरपी सिंह एसपी सीतापुर, एलआर कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, विक्रांत वीर एसपी हाथरस, गौरव बंसवाल पुलिस अधीक्षक अपराध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ, रोहन पी कनय एसपी उन्नाव, अजय कुमार सिंह एसपी बागपत और प्रताप गोपेन्द्र यादव को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है।
पहले भी हो चुका है आईपीएस ट्रांसफर
उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार देर रात तीन अपर पुलिस अधीक्षकों और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सात अफसरों का तबादला कर दिया था। इनमें ज्यादातर ऐसे हैं जो डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध थे और उन्हें पीएसी में सेनानायक के पद पर भेजा गया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )