UP में 14 IPS अफसरों के हुए तबादले, लिस्ट में शामिल 9 जिलों के कप्तान

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था संभालने के लिए लगातार तबादलों का सिलसिला जारी है। इसी के अंतर्गत सोमवार की सुबह ही प्रदेश भर में 14 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। इस लिस्ट में कई जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आगामी त्योहारों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने ये तबादले किए हैं।


लिस्ट में शामिल हैं इनका नाम

आईपीएस दिनेश कुमार पी एसएसपी गोरखपुर से एसपी पीलीभीत बनाए गए हैं
आईपीएस विपिन टाडा एसपी बलिया से एसएसपी गोरखपुर बनाए गए हैं
आईपीएस राजकरण नैयर डीजीपी मुख्यालय से एसपी बलिया बनाए गए हैं
आईपीएस अंकित मित्तल एसपी चित्रकूट से एसपी रामपुर बनाए गए हैं
आईपीएस अविनाश पांडे चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज से एसपी उन्नाव बनाए गए हैं
आईपीएस नीरज कुमार जादौन एसपी हापुड़ से SP बागपत बनाए गए हैं
आईपीएस निखिल पाठक अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर से एसपी ललितपुर बनाए गए हैं
आईपीएस दीपक भूकर अपर पुलिस आयुक्त कानपुर नगर से पुलिस अधीक्षक हापुड़ बनाए गए हैं
आईपीएस धवल जायसवाल अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार प्रयागराज से एसपी चित्रकूट बनाए गए हैं
आईपीएस सुरेश राव कुलकर्णी एसपी उन्नाव से पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अधिसूचना लखनऊ भेजे गए हैं
आईपीएस शगुन गौतम एसपी रामपुर से पुलिस अधीक्षक अधिष्ठान भेजी गई है
आईपीएस राठौर किरीट के हरिभाई एसपी पीलीभीत से एसपी एलआईयू आगरा भेजे गये
आईपीएस अभिषेक सिंह एसपी बागपत एसपी एटीएस लखनऊ बनाए गए हैं
आईपीएस प्रमोद कुमार एसपी ललितपुर एसपी लॉ एंड ऑर्डर डीजीपी मुख्यालय भेजे गए हैं


Also Read: UP: DIG होमगार्ड संजीव कुमार शुक्ला निलंबित, जिला कमांडेंट के तबादलों पर सवाल उठाना पड़ा महंगा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )