BB15 : शो में आये आसिम रियाज के भाई उमर, लगा नेपोटिज्म का आरोप

शनिवार से टेलीविजन के बहुचर्चित शो बिग बॉस की शुरुआत हो गयी है. पहले प्रीमियर के आने के बाद ही शो पर नेपोटिज्म के आरोप लगने लगे हैं. दरअसल, बात हो रही है उमर रियाज की, जो बिग बॉस 13 के रनर अप आसिम रियाज के भाई हैं. इसके चलते उन पर नेपोटिज्म का ठप्पा भी लग रहा है. शो के पहले दिन ही उमर साथी कंटेस्टेंट से लड़ाई देखने को मिली. ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण था.


उमर पर लगा आरोप

जानकारी के मुताबिक, शनिवार यानी दो अक्तूबर से बिग बॉस के 15वें सीजन की शुरुआत हो रही है. इस रिएलिटी शो के ग्रैंड प्रीमियर की शूटिंग हो चुकी है, जिसके प्रोमो भी सामने आ चुके हैं. शो के पहले दिन ही आसिम के भाई उमर रियाज की भी एंट्री हुई. आसिम अपने भाई उमर को बिग बॉस के घर में छोड़ने गए थे. उस दौरान सलमान खान ने आसिम रियाज की खिंचाई भी की. ग्रैंड प्रीमियर का प्रोमो वायरल होने के बाद उमर रियाज आलोचकों के निशाने पर भी आ चुके हैं. दरअसल, आसिम का भाई होने के चलते उन पर नेपोटिज्म का ठप्पा लगाया जा रहा है. माना यह भी जा रहा है कि आसिम की वजह से उमर को अंदाजा हो गया होगा कि बिग बॉस के घर में किस तरह रहना है.


उमर रियाज की पहले ही दिन हुई लड़ाई

शो में उमर रियाज का पहले ही दिन साथी कंटेस्टेंट से लड़ाई देखने को मिली. ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण था. सब कुछ ठीक चल रहा था मगर टास्क के दौरान गलती से आसिम ने सामने वाले कंटेस्टेंट ईशान सहगल के मुंह पर वार कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच बहस बढ़ती नजर आई.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )