यूपी: 9534 दारोगाओं के पदों पर निकली भर्ती, 15 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने किया आवेदन

उत्तर प्रदेश में नौ हजार से ज्यादा दरोगाओं की भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है। जिसमे ऑनलाइन आवेदन के लिए साइट को 15 जून तक खोला गया था। इसी बीच ऑनलाइन आवेदन की तारीखों को दो बार बढ़ाया गया था। युवाओं के मन में अब पुलिस की नौकरी के प्रति काफी बदलाव आने लगा है, यही वजह है कि दरोगा भर्ती में 15 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया।


दो बार बढ़ाई गई आवेदन की तिथि

जानकारी के मुताबिक, उप निरीक्षक के पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन 25 फरवरी को निकला था। पहले एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक आवेदन मांगे गए थे। लेकिन इसी अवधि में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई, जिसके कारण आवेदन की अवधि बढ़ाकर 30 मई तक कर दी गई। इसके बाद भी अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 16 दिनों का अतिरिक्त समय दिया गया और 15 जून तक आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई।


इतने समय में तकरीबन 15 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने फार्म भरा। अफसरों की मानें तो अब आवेदन की प्रक्रिया को इससे आगे ले जाना संभव नहीं है क्योंकि अभी परीक्षाएं करानी है, दौड़ करानी है और अभिलेखों का सत्यापन कराना है। भर्ती बोर्ड का प्रयास है कि दिसंबर से पहले यह सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।


इन पदों पर हो रही भर्ती

बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती 2021 में 9,534 भर्तियां की जाएंगी। कुल 9,534 पदों में से 3,613 पद अनारक्षित हैं, 902 पद ईडब्ल्यूएस के लिए, 2437 पद ओबीसी, 1895 एससी, 180 एसटी श्रेणियों के लिए आरक्षित हैं। इस भर्ती में सिविल पुलिस – 9027 पद – प्लाटून कमांडर पीएसी – 484 पद – अग्निशमन अधिकारी के 23 पद हैं।


Also Read: लोनी मामले की आड़ में UP जलाने की थी तैयारी!, सपा नेता निकला मास्टरमाइंड, FB लाइव कर भड़काया उन्माद, FIR दर्ज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )