सिनेमा हॉल खुलते ही कियारा की यह फिल्म सबसे पहले होगी रिलीज़, ये है वजह

बॉलीवुड: कोरोना काल की वजह से देश में सारे सिनेमाघर बंद चल रहे हैं. लेकिन अब एक लंबे इंतज़ार के बाद देशभर में सिनेमा घरों को खोलने की परमिशन दे दी गई है. गृहमंत्रालय ने कुछ शर्तों के साथ सिनेमा हॉल्स खोलने की अनुमति देती है, लेकिन इस पर फैसला हर राज्यों पर छोड़ दिया गया है. 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल खोलने की इजाजत देते हुए गृहमंत्रालय ने साफ कर दिया है कि दर्शकों के लिए 50 फीसद सीट का ही उपयोग कर सकेंगे.


देशभर के कई सिनेमाघरों को इन 6 महीनों में करीब लाखों का नुकसान हो चूका है. वहीँ गृह मंत्रालय के इस फैसले के बाद ज़ाहिर है थिएटर्स के मालिकों को एक बड़ी राहत मिली है. लेकिन अब सवाल यह है कि सिनेमाहॉल के खुलने के बाद से कौन सी बॉलीवुड फिल्म सबसे पहले थिएटर में रिलीज़ की जाएगी. क्योंकि काफी सारी फिल्म को लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. अब ऐसे में थिएटर में कौन सी बॉलीवुड फिल्म रिलीज़ होगी? तो लेटेस्ट खबर के मुताबिक सिनेमा हॉल खुलते हैं कियारा आडवाणी की फिल्म ‘इंदु की जवानी’ सबसे पहले रिलीज़ हो सकती है.


https://www.instagram.com/p/CFG6QHTjrIv/?utm_source=ig_embed

इस फैसले पर सिनेमाघर के मालिकों ने बताया, ‘निखिल आडवाणी ने काफी स्मार्ट खेला है. उन्होंने अभी तक सिर्फ अपनी फिल्म का प्रोमो और गाना रिलीज़ किया. लेकिन उन्होंने इस बात की घोषणा नहीं की कि वो ‘इंदु की जवानी’ को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने जा रहे हैं या नहीं। अब अनलॉक 5 में सिनेमा हॉल्स खुलने पर कियारा आडवाणी की फिल्म ही वो पहली फिल्म होगी जो थिएटर्स में रिलीज़ की जाएगी. इससे बाकी के प्रोड्यूसर को भी अंदाज़ा हो जाएगा कि क्या थिएटर्स का क्या सीन है. ‘इंदु की जवानी’ कम बजट की फिल्म है, जिसने पहले ही अपनी लागत निकाल ली है. इसलिए 50% लोगों का होना फिल्म के बजट पर बहुत ज्याद प्रभाव नहीं डालेगा. इस हिसाब से ‘इंदु की जवानी’ बेस्ट फिल्म है सबसे पहले थिएटर में रिलीज़ करने के लिए’.


Also Read: शुरू हुई KGF-2 की शूटिंग, एक्टर यश ने फोटो शेयर कर लिखा- लम्बे ब्रेक के बाद रॉकी ने आज फिर से तैरना शुरू किया


Also Read: Bigg Boss 14: पहले दिन ही भिड़ गईं जैस्मीन भसीन और निक्की तंबोली, लड़ाई की ये थी वजह


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.