उत्तर प्रदेश में यातायात माह चल रहा है. जिसके अंतर्गत ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले व्यक्तियों की चिन्हित करके उनका ई-चालान किया जा रहा है. लखनऊ (Lucknow) में ही कैमरों में 1500 वाहन सवार इस नियम को तोड़ते हुए कैद हुए. इनमें से 961 के खिलाफ पुलिस ने ई-चालान की कार्रवाई कर दी है. कई जगह अभियान चलाकर लोगों को नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.
लोगों के घर भेजे गये चालान
यातायात माह के अंतर्गत लखनऊ (Lucknow) एसएसपी कलानिधि नैथानी ने विशेष अभियान चलाया है. जिसमें नियम तोड़ने वालों पर ध्यान दिया जा रहा है. जिसकी वजह से सोमवार को इस नियम का उल्लंघन करने वाले 1500 लोगों की तस्वीर चौराहों पर लगे कैमरों में कैद हुई. जिसमे से सोमवार को 961 लोगों का चालान काटा गया. बाकि के चालान मंगलवार यानी की आज भेजे गये होंगे.
Also Read : प्रयागराज: भीड़ में बिछड़े बेटे को वापस पाकर माँ ने कहा- थैंक्स पुलिस वाले भाई साहब
लखनऊ पुलिस के मुताबिक, अभी तक 2.02 लाख रुपये शमन शुल्क वसूला गया. ऑनलाइन पोर्टल पर 2.19 लाख रुपये का जुर्माना जमा कराया गया. पुलिस ने दो वाहन सीज भी किए. यह अभियान सोमवार से ही शुरू किया गया है. सोमवार को कुल 1197 वाहनों का चालान काटा गया. इसमें 587 लोग बिना हेलमेट और 81 लोग गलत दिशा में वाहन चलाते मिले.
Also Read: लखनऊ: दारोगा ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, युवती को खोजकर लौटाया पैसों और जेवरों से भरा बैग
लोगों को किया जा रहा जागरूक
इसी के साथ लखनऊ (Lucknow) जिले के कई जगह पुलिस ने यातायात नियमों के प्रति लोगों क जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया है. लोगों को जागरूक करने के लिए टीएसआई जनेश्वर प्रसाद पांडेय व राजेश सिंह ने राहगीरों, ऑटो, विक्रम चालकों को हैंडबिल बांटकर नियमों के बारे में जानकारी दी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )