उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) से 16 साल के आरएसएस (RSS) कार्यकर्ता की पिटाई का मामला सामने आ रहा है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित मनीष शुक्रवार (5 जुलाई) को अलीगढ़ में आरएसएस की एक शाखा में भाग लेने के बाद वहां से लौट रहा था. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के एक समूह ने उस पर हमला कर दिया. पीड़ित कार्यकर्ता का कहना है कि ‘कुछ लोग नेकर चड्डी वालों को गोली मारो सालों को’ कह रहे थे, इसी बात का उसने जब विरोध किया तब लोगों ने जलती हुई लकड़ियों से उसे पीटा.
पीड़ित ने बताया कि उसने इन लड़कों से दुर्व्यवहार न करने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने उसकी एक नहीं सुनी और मारपीट करनी शुरू कर दी. मनीष ने बताया कि आरोपियों ने उस पर जलती हुई लकड़ी से हमला किया, जिससे उसकी पीठ जल गयी. यही नहीं उन्होंने कहा कि अगर उसने फिर कभी दोबारा उनके इलाके से गुजरने की कोशिश की तो वो उसे जान से मार देंगे.
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ऊपर कोट की है. पीड़ित कार्यकर्ता अपने साथियों के साथ थाना देहली गेट पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. बीजेपी की पूर्व मेयर शकुंतला भारती भी मौके पर पहुंची. शकुंतला भारती ने कहा कि खाकी नेकर वालों को जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है. जिस तरह से मारा है माफ करने योग्य नहीं है. हमने बहुत संयम रखा हुआ है. मौके पर पहुंचे सीओ विशाल ने बताया की मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है.
पुलिस ने अज्ञात लड़कों के खिलाफ धारा 341 (गलत व्यवहार ), 352 , 336, 323, 504 और कोतवाली पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं सर्किल ऑफिसर विशाल पांडे ने कहा कि पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और आरोपियों की पहचान करने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल किसी को दोषी करार नहीं दिया गया है. पुलिस ने शनिवार दोपहर को एक आरोपी मंजूर पुत्र नसीब निवासी शीशे वाली मस्जिद को उसके घर से दबोच कर जेल भेज दिया, बाकी की तलाश की जा रही है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )



















































