बुधवार को दोपहर दो बजे से इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होनी थी. इससे पहले ही पेपर लीक होने की वजह से प्रदेश के 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई. अब इस मामले में सीएम योगी के आदेश पर कार्रवाई की शुरूआत हो गई है. दरअसल, पेपर लीक मामले में अब तक बलिया (Ballia) के डीआईओएस ब्रजेश मिश्रा (DIOS Brajesh Mishra) समेत 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में कई स्कूल के प्रबंधक और प्रिंसिपल शामिल है. इनके पास के पेपर भी बरामद किया गया है.
अब तक 17 आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बलिया में बुधवार को दूसरी पाली में आयोजित इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की सीरीज 316 ई डी और 316 ई आई का प्रश्न पत्र लीक हो गया था. इस सीरीज के पर्चे जिन ज़िलों में गए थे उन सभी 24 जिलों में परीक्षा निरस्त की गई. मामले में गंभीरता को देखते हुए एसटीएफ की जांच शुरू कर दी. इसके साथ ही सीएम योगी ने पूरे मामले को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने दोषियों पर एनएसए की कार्रवाई का आदेश का दिया था. एसटीएफ (STF) की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है.
पेपर लीक मामले में अब तक बलिया (Ballia) के डीआईओएस ब्रजेश मिश्रा (DIOS Brajesh Mishra) समेत 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में कई स्कूल के प्रबंधक और प्रिंसिपल शामिल है. एसटीएफ ने आरोपियों के पास से पेपर भी बरामद किया है. वाराणसी से STF की टीम जांच के लिए बलिया को निकली है. ACS होम अवनीश अवस्थी ने बलिया के डीएम और एसपी से पेपर लीक मामले की रिपोर्ट मांगी है.
बता दें कि जिन जिलों में परीक्षा रद्द हुई है उनमे 1- आगरा 2. मैनपुरी 3.मथुरा 4.अलीगढ़ 5.गाजियाबाद 6. बागपत 7 बदायूं 8 शाहजहांपुर 9 उन्नाव 10.सीतापुर 11.ललितपुर 12.महोबा 13.जालौन 14 चित्रकूट 15.अम्बेडकरनगर 16.प्रतापगढ़ 17.गोंडा 18.गोरखपुर 19.आजमगढ़ 20. बलिया 21.वाराणसी 22.कानपुर देहात 23.एटा 24.शामली शामिल हैं.
13 अप्रैल को होगी परीक्षा
बेसिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने बताया कि बलिया में 316ईडी और 316 ईआई सीरीज का प्रश्न पत्र लीक होने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इन्हीं दोनों सीरीज के प्रश्न पत्रों से 24 जिलों के 2200 केंद्रों पर अंग्रेजी की परीक्षा होनी थी. पेपर लीक होने की सूचना मिलते ही माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के निर्देश पर 24 जिलों की परीक्षा निरस्त कर दी गई. अब इन 24 के 2200 केंद्रों पर 13 अप्रैल को दुबारा परीक्षा कराई जाएगी.