बॉलीवुड: ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘2.0’ को पुरे देश से बहुत प्यार मिल रहा है, इसका अंदाजा आप फिल्म के कलेक्शन से आसानी से लगा सकते हैं. साउथ के स्टार रजनीकांत और नॉर्थ के डेडिकेशनल एक्टर अक्षय कुमार ने इस फिल्म से अब तक टोटल 105 करोड़ रुपये का बिज़नेस बॉक्स ऑफिस ने कर लिया है. पहले वीकेंड पर फिल्म ने धमाल मचाते हुए 100 करोड़ क्लब में जगह बना ली है.
फिल्म ‘2.0’ के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन फिल्म का कलेक्शन 19 करोड़, दूसरे दिन 17 करोड़, तीसरे दिन 24 करोड़ रुपये, चौथे दिन 34 करोड़ रुपये और पांचवे दिन 10 करोड़ रुपये की कमाई कर अब तक की टोटल कमाई 105 करोड़ रुपये की कमाई फिल्म ने कर ली है.
देखिये तरन आदर्श द्वारा की गई ट्वीट…
As #2Point0 will cross ₹ 💯 cr today [revised opening weekend: ₹ 97.25 cr], here’s a look at HINDI FILMS that cruised past ₹ 💯 cr in 2018…
1 #Padmaavat
2 #SKTKS
3 #Raid
4 #Baaghi2
5 #Raazi
6 #Race3
7 #Sanju
8 #Gold
9 #Stree
10 #BadhaaiHo
11 #TOH
12 #2Point0
Nett. India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) December 3, 2018
तो वहीं अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ‘2.0’ ने यूएसए में 24 करोड़ रुपये, यूके में 4 करोड़ रुपये, ऑस्ट्रेलिया में 4 करोड़ रुपये औ न्यूजीलैंड में 84 लाख रुपये की कमाई है. फिल्म की वर्ल्डवाइड कलेक्शन 300 करोड़ के पास हो गया है.
फिल्म ने जबरदस्त एक्शन आपको रोबोट और पक्षीराजन के बीच देखने को मिलेगा जो कि हर एक इंसान जो कि स्मार्टफोन रखता है उससे बदला लेने के लिए आता है. फोन के टवर से होने वाले रेडिएशन से मर रही चिड़ियों को बचाने की जी तोड़ कोशिश के बाद पक्षीराजन मर जाते है और उनकी आत्मा सभी से बदला लेने के लिए एक नया रुप लेती है.
Also Read: सनी लियोनी ने पोस्ट की बेहद सेक्सी फोटो, पाउट पर आया फैंस का दिल