उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस ने दो लोगों को शराब बांटते गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने कथित रूप से यह आरोप प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के करन सिंह यादव पर लगाया गया है. पुलिस के मुताबिक दोनों ने पकड़े जाने पर उन युवकों ने बताया कि वह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के नेता करन सिंह यादव के कहने पर ऐसा कर रहे थे.
Also Read: सलमान खुर्शीद बोले- रिश्ते में हम ‘योगी’ के बाप लगते हैं और बेटा बड़ा नाकारा निकल गया
पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों युवकों का कहना है कि शराब वितरण का काम उन्हीं के कहने पर किया जा रहा था. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरोप सही पाए जाने पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के उम्मीदवार करन सिंह यादव के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जा सकती है.
जब पुलिस ने उन आरोपी युवकों को पकड़कर थाने लायी तो उन्होंने बताया कि ‘हमें एक पार्टी के नेता द्वारा शराब वितरण करने को कहा गया था. उस उम्मीदवार का नाम करन सिंह यादव है’.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )