Paatal Lok 2: 17 जनवरी को पाताल लोक 2 की धमाकेदार लॉन्चिंग, सीजन 3 पर भी आए नए अपडेट्स

ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर कुछ वेब सीरीज का नाम अक्सर चर्चा में रहता है, और इनमें से एक प्रमुख नाम पाताल लोक (Paatal Lok) का भी है। इस सीरीज का पहला सीजन 2020 में आया था। अब, पाताल लोक का दूसरा सीजन 17 जनवरी 2025 को रिलीज होने जा रहा है। सीजन 2 (Paatal Lok-2) के प्रीमियर से पहले, सीजन 3 (Paatal Lok-3) के बारे में कुछ अपडेट्स सामने आए हैं। निर्माता सुदीप शर्मा ने बताया कि पाताल लोक के पहले दो सीजन को बनाने में एक दशक का समय लगा और फिलहाल वे सीजन 3 पर काम करने की योजना नहीं बना रहे हैं, हालांकि उन्होंने कहा कि इस बारे में निर्देशक की राय भी जरूरी होगी।

Also Read – WhatsApp से हुआ बड़ा फ्रॉड! ट्रेडिंग में बंपर मुनाफे का लालच देकर व्यापारी से 1.34 करोड़ की ठगी

पाताल लोक के पहले सीजन को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। खासकर, हाथीराम चौधरी और हथौड़ा त्यागी जैसे किरदारों ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी। अब, पाताल लोक 2 में एक बार फिर जयदीप अहलावत हाथीराम चौधरी के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस बार भी उनके अभिनय को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

अमेजन प्राइम वीडियो पर पाताल लोक 2 का प्रीमियर 17 जनवरी 2025 को होगा। सीरीज के टीजर और ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों को उत्साहित कर दिया है, और लगता है कि जयदीप अहलावत एक बार फिर अपने अभिनय से सभी का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।

Also Read – Mahakumbh 2025: आज से कल्पवास की शुरूवात, क्या होते हैं इसके नियम, जानिए महत्व और लाभ

पाताल लोक 2 का प्रीमियर 17 जनवरी 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। इससे पहले, पाताल लोक के तीसरे सीजन को लेकर निर्माता सुदीप शर्मा ने कुछ अहम बातें सांझा की हैं। एक इंटरव्यू में सुदीप शर्मा ने कहा कि पाताल लोक के पहले दो सीजन को बनाने में उन्हें करीब एक दशक का समय लगा। फिलहाल, वे तीसरे सीजन पर काम करने की योजना नहीं बना रहे हैं, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में कुछ हो सकता है।सुदीप शर्मा ने आगे कहा कि तीसरे सीजन के बारे में फैसला लेने से पहले, निर्देशक की राय भी महत्वपूर्ण होगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )