बॉलीवुड: विनोद कापड़ी और नन्ही मायरा विश्वकर्मा की फिल्म पीहू आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. 2 साल की मासूम बच्ची की इस फिल्म में कोई बड़ा हीरो नहीं है, खुद पीहू ही इस फिल्म की हीरो है. फिल्म के ट्रेलर ने ही दर्शकों को हिला कर रख दिया था, ऐसे में आज बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पहले दिन 5 करोड़ का बिजनेस कर सकती है.
इस फिल्म में, पीहू जब घर में अकेली रहती है तो बच्ची कैसे खुद को संभालती है दिखाया गया है. कहानी में पति पत्नी के बीच झगड़े हो रहे होता है, और एक दिन ये झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि पत्नी स्लिपिंग पील्स खाकर सुसाइड कर लेती है. 2 साल की बेटी अब घर में अकेली है और अपनी मां को उठाने की कोशिश करती है.

इस बीच भूख लगने पर खुद ही गैस चला रही है, तो कभी अपने लिए खाना तलाश रही है, तो कभी दूध की बोटल में फिनाइल भर रही है. लंबे समय बाद बॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म दर्शकों के सामने आई है जो हर मां-बाप को पूरी तरह हिला कर रख सकता है. एक बुरे सपने की तरह अगर कभी आपका भी छोटा बच्चा घर पर अकेला रह जाए तो उसके साथ क्या क्या हो सकता है.
Also Read: दिशा पटानी ने शेयर की ब्रा पेंटी पोज़ वाली फोटो

Also Read: सपना चौधरी के प्रोग्राम में मची भगदड़, एक की मौत




















































